Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस पर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, नागौर में आयोजित हुआ कार्यक्रम'

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 16/09/2025 10:52:58 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 16/09/2025 10:52:58 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: एक इंजीनियर की पहचान है जो अपने तेज दिमाग और अपनी कलम से दुनिया क अविष्कार करता है ,और दुनिया को नयी उंचाईयों पर ले जाता है।

विस्तार

राजस्थान: एक इंजीनियर की पहचान है जो अपने तेज दिमाग और अपनी कलम से दुनिया क अविष्कार करता है ,और दुनिया को नयी उंचाईयों पर ले जाता है। आज राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस के अवसर पर राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, नागौर मैं एक कार्यक्रम आयोजित हुआ ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पी.एस.तंवर ने कहां कि आज का दिन हमें यह एहसास दिलाता है कि हमें ज्ञइंजीनियर होने पर गर्व है, क्योंकि यह प्रोफेशन राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, आज समाज को डिप्लोमा होल्डर की नितांत आवश्यकता है । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बस्तीराम डिडेल ने कहां कि इंजीनियरिंग ने मानव समाज के जीवन को विभिन्न मशीनरी का विकास करके सरल बना दिया है। एक इंजीनियर समाज में अपना विशेष स्थान रखते है। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अजर कुमार मीणा ने कविता के माध्यम से मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में काॅलेज के प्राचार्य कमल गुर्जर ने अपने स्वागत उद्वबोधन में कहा कि इंजीनियर होना अपने आप में समाज में बेहतर है।  अजमेर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता अशोक चैधरी ने सभी इंजीनियरस् को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि किसी भी देश के अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने में इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद शरीफ छींपा ने किया तथा प्रवक्ता किशोर लिम्बा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।