-
☰
राजस्थान: डॉ अल्लामा इकबाल की योमें पैदाइश पर प्रोग्राम की गई आयोजित
डॉ अल्लामा इकबाल की योमें पैदाइश पर प्रोग्राम की गई आयोजित - Photo by : Social Media
संक्षेप
राजस्थान: बीते दिन 9 नवंबर अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि, अलमी योंमें उर्दू के मौके पर आज उस्मानिया ख्वाजा पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं खास प्रोग्राम उर्दू पर रखा गया। प्रोग्राम का आगाज तिलावत ए कुरान से हुआ।
विस्तार
राजस्थान: बीते दिन 9 नवंबर अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि, अलमी योंमें उर्दू के मौके पर आज उस्मानिया ख्वाजा पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं खास प्रोग्राम उर्दू पर रखा गया। प्रोग्राम का आगाज तिलावत ए कुरान से हुआ। इसके बाद इल्म की शमा रोशन की गई। आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर आज के खुसूसी मेहमान नसीराबाद राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर काईदअली ने आलमी योमी योमें उर्दू और उर्दू शायर डॉ अल्लामा इकबाल की योमें में पैदाइश पर बोलते हुए कहा कि उर्दू हिंदुस्तान में पली बड़ी है। यह एक मजहब की न होकर सभी मजहब की जबान है और बोलचाल की भाषा में उर्दू जबान का इस्तेमाल करना चाहिए। Urdu shayar tadik farookhabadi ने अपने शायराना अंदाज में मुझे फिर वही दिन याद आने लगे जिन्हें भूलने में जमाना लगे उनकी शायरी को सभी ने खूब तारीफ की और वहा वहा लूटी। पत्रकार आरिफ कुरैशी ने डॉ अल्लामा इकबाल के जन्मदिन पर बोलते हुए राम के बारे में लिखी पंक्ति ''हे राम के वजूद पर हिंदुस्तान को नाज ऐहले नजर समझते हैं ईमाम हिंद' बैठे हुए सभी गणमानियों ने और विद्यार्थियों ने खूब तालियां बजाकर पंक्ति का स्वागत किया। उस्मानिया ख्वाजा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने डॉक्टर अल्लामा इकबाल का लिखा तराना सारे 'जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' पढ़ कर सुनाया और खूब तालियां बटोरी। उस्मानिया ख्वाजा पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी सैयद मुनव्वर अली चिश्ती ने विद्यार्थियों को और वहां र्प्रोग्राम में शिरकत करने वालों को ज्यादा से ज्यादा उर्दू जबान जो तहजीब की निशानी है बोलने के लिए कहा, स्कूल के सदर सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती ने कहा कि, ऐसे प्रोग्राम करते रहना चाहिए जिससे लोगों में उर्दू की जागृति पैदा हो। इसके अतिरिक्त प्रोग्राम के अंदर हाजी चांद खान, मुफ्ती इकबाल वारसी, जावेद खान, मौलाना उमर अजीजी, डॉक्टर नवाजउल हक, अंजुमन सैयद जादगान, के सदस्य सैयद गफ्फार काजमी, सैयद जौहर बाबा चिश्ती और अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य, आरिफ हुसैन, अकरम सिद्दीकी, यासीन खान, सिलावट मोहम्म असलम खंडेला इफ्तेखार सिद्दीकी तौफीक अली मोहम्मद आजाद हफीज खान सदर मोहसिन खान खुर्शीद अहमद एडवोकेट शफाकतउल्लाह सुल्तानी साहिल हुसैन प्रोग्राम का संचालन एतेजाद ने किया।
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती के लिए की गई बैठक
राजस्थान: संतोष कंवर बनी महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष, दो को बनाया प्रदेश सचिव
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा एवं परिवाहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में हुआ पूर्व छात्र दुष्यंत घृतलहरे व मनीष घृतलहरे का सम्मान
मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न