Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बड़वाई चक्र भवानी शक्तिपीठ स्वर्ण कलश आहोरण

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Udaya Lal Pushkarana ( Joshi) , Date: 06/02/2025 11:44:48 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Udaya Lal Pushkarana ( Joshi) ,
  • Date:
  • 06/02/2025 11:44:48 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: श्री चक्र भवानी शक्ति पीठ पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बड़वाई चक्र भवानी शक्तिपीठ स्वर्ण कलश आहोरण के 11 पटोत्स्व पर भव्य कलश यात्रा के साथ-साथ 7 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। 

विस्तार

राजस्थान: श्री चक्र भवानी शक्ति पीठ पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बड़वाई चक्र भवानी शक्तिपीठ स्वर्ण कलश आहोरण के 11 पटोत्स्व पर भव्य कलश यात्रा के साथ-साथ 7 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ 12:15 बजे बैंड बाजा के साथ महिलाएं मंदिर प्रांगण से पक्षी विहार तालाब पर पहुंच कर जल लेकर पुन मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालु महिलाओं ने गीतों के साथ पारंपरिक परिधानों में सज धज कर उत्साह के साथ चल रही थी साध्वी श्रीदेवी माहेश्वरी धाम वृंदावन से पहुंची कथा के प्रथम दिन साध्वी ने राजा परीक्षित नारद मुनि नैमिषारण्य तीर्थ के 88000 ऋषियों का वर्णन किया। 

बच्चों को सभी को मोबाइल से दूर रहने का आग्रह किया। मंदिर मंडल अध्यक्ष पूरणमल अहीर तुलसीराम जी जोशी दुर्गेश जी जोशी सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया भागवत जी की प्रथम दिन आरती पूरणमल अहीर ने की।