-
☰
राजस्थान: ढाणी ज्यादावाली में मंदिर निर्माण का हुआ शुभारंभ
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली कस्बे के वार्ड नं. 06 ढ़ाणी ज्यादावाली में धार्मिक उल्लास के साथ बुधवार को मंदिर की चार दीवारी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया।
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली कस्बे के वार्ड नं. 06 ढ़ाणी ज्यादावाली में धार्मिक उल्लास के साथ बुधवार को मंदिर की चार दीवारी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर पं. विजय शास्त्री द्वारा विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ नींव पूजन एवं मुहूर्त संपन्न कराया गया। उपस्थित लोगों ने मंदिर निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का संकल्प लिया। वहीं भामाशाहों ने मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। इस दौरान किशोर सैनी, भोलाराम सैनी, मांगेलाल सैनी, हरचंद सैनी, फूलचंद सैनी, रामावतार सैनी, रामू, मोहन सैनी, बद्री प्रसाद, सरदारा राम सैनी, सुगन हलवाई, फूलचंद हलवाई, दुर्गा प्रसाद सैनी, सुन्दर सैनी, ओमी, बुलाराम सैनी, गुरुजी सुभाष चन्द सैनी, प्रकाश सैनी, चौथमल सैनी, राजू सैनी, राजेश सैनी, मुकेश सैनी, सुरेश सैनी, बिल्लूराम सैनी, खेमचंद, कृष्ण सैनी, करण, विक्की, विक्रम, जीतू माली, हेमंत, संदीप बागड़ी, तरुण, योगेश बागड़ी, समीर, मोहित, जितेन्द्र, प्रवीण, अक्षय समेत अन्य मौजूद रहे।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा