Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रभारियों से की गूगल मीट 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Ashok Kumar Swarnkar , Date: 08/03/2024 11:40:27 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ashok Kumar Swarnkar ,
  • Date:
  • 08/03/2024 11:40:27 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: ललितपुर महाशिवरात्रि पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों से गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग कर महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्ति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु तथा सुदृण सुरक्षा/पुलिस प्रबन्ध के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: ललितपुर महाशिवरात्रि पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों से गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग कर महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्ति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु तथा सुदृण सुरक्षा/पुलिस प्रबन्ध के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत  शिवालयों में समुचित पुलिस बल लगाकर ड्यूटियों लगाई जाये तथा पुलिस पर लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया जाये। शिवालयों में महिलाये एवं बच्चो की सुरक्षा के दृष्टिगत सादा वस्त्रो में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये।

महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली शिव बारातों में श्रद्धालुओं के एकत्र होने वाली भीड में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित प्वाइंटों पर लगायी जाये व शिव बारात यात्रा मार्ग  में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बॉक्स फोरमेशन में लगायी जाये।

शिवबारातों  में मार्गो पर ड्रॉन कैमरो व सीसीटीवी कैमरो से नजर रखी जाये। शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिये बैरियर लगवाये जाये। 
प्रत्येक थानों द्वारा पोस्टर पार्टियों द्वारा ड्यूटियों को चैक किया जाये। आयोजको से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाने के लिये पीस कमेठी की बैठक आयोजित कर त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की जाये। 

प्रत्येक थानों द्वारा QRT टीमों को लगाकर निरन्तर चैकिंग की जाये। आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मध्य प्रदेश के बार्डर के थानो के साथ व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाये। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बार्डर पर प्वांइट नाका बनाकर मध्य प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त चैकिंग की जाये तथा बार्डर पर स्थित नदी व जंगल के रास्ते पर संयुक्त चैकिंग की जाये।

आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सभी को चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सीमावर्ती राज्य म0प्र0 से वार्डर मीटिंग कर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा नाका चेकिंग हेतु निर्देशित किया तथा सभी नाकों पर सीसीटीवी कैमरो को शत प्रतिशत व्यवस्थापन करने के निर्देश दिये गये। 

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुये सभी क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें।

चुनाव के दौरान अन्य जनपदों से आने वाले पुलिस बल/अर्धसैनिक वल/होमगार्ड्स/पीएसी के ठहरने के स्थानों का चिन्हीकरण व भौतिक सत्यापन कर लें। हिस्ट्रीशीटरों तथा चुनावों को प्रभावित करने वाले कारकों पर सतर्क निगरानी रखें तथा प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर उन्हे अधिक से अधिक संख्या में पाबन्द कराना सुनिश्चित करें।

थाना क्षेत्र के सभी लाइसेन्सी शस्त्र धारकों का सत्यापन कर शत-प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराना सुनिश्चित करें तथा ऐसे अपराधी जिनके विरूद्ध एचएस/गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है उनके शस्त्रों के निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाये। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।