-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ना अपराध एवं अपराधियों के ब्रा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के न्व तहत थाना शादियाबाद पुलिस ने चों एक बड़ी सफलता हासिल करते ग हुए आर्म्स एक्ट के तहत एक ज अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ना अपराध एवं अपराधियों के ब्रा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के न्व तहत थाना शादियाबाद पुलिस ने चों एक बड़ी सफलता हासिल करते ग हुए आर्म्स एक्ट के तहत एक ज अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। क पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर बर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर वा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी है। के अनुसार, दिनांक 16.01.2026 र, को उपनिरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता क्ष मय हमराह क्षेत्र भ्रमण एवं चेकिंग क के दौरान थे। इसी बीच मुखबिर श खास से मिली सूचना के आधार र, पर पुलिस ने त्रिमुहानी हंसराजपुर 1, रंजीतपुर यूसुफपुर, बहद ग्राम नी हंसराजपुर से अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रणजीत सिंह उर्फ गोलू, पुत्र विंध्यांचल सिंह, निवासी ग्राम हंसराजपुर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से बरामद अवैध हथियार और कारतूस के आधार पर था।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा