-
☰
उत्तर प्रदेश: 17 जनवरी से शुरू हुई सहायक अध्यापक परीक्षा , 12 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गोण्डा सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक-2025 की परीक्षा 17 जनवरी, 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गोण्डा सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक-2025 की परीक्षा 17 जनवरी, 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में प्रथम पाली में 5088 अभ्यर्थी एवं द्वितीय पाली में 2016 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी आयोजन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारु आयोजन हेतु जनपद में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सह केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती कर दी गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष जोर दिया गया और परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, आयोग के प्रतिनिधि सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा