Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अयोध्या ने दुद्धी बी को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 17/01/2026 03:31:31 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 17/01/2026 03:31:31 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी मे चल रहे 39वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को टाउन क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी बी और अयोध्या के बीच खेला गया. टॉस अयोध्या के  कप्तान गोपाल चौबे

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी मे चल रहे 39वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को टाउन क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी बी और अयोध्या के बीच खेला गया. टॉस अयोध्या के  कप्तान गोपाल चौबे ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी बी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए. जिसमें धीरज  ने 6 छक्कों व 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाए. निशांत मोहन ने 5 छक्कों व 2 चौके की मदद से 43 रन बनाए. गौस ने 2 छक्का और 2 चौका मदद से 25 रन बनाए. अनिकेत  ने 3 चौके की मदद से 16 रनों का योगदान अपने टीम को दिया.गेंदबाजी करने उतरी अयोध्या टीम के खिलाड़ी अरुन ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किया. चिरंजीवी ने 4ओवरों में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किया. सौरभ ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। 

आजाद ने 2 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अयोध्या की टीम ने 16.1 ओवर में बिना विकेट खोए 199 रन बनाए. जिसमें रौनक ने 12 छक्कों और 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 125 रनों की नाबाद पाली खेली. दूसरी तरफ उनका साथ दे रहे आजाद सिंह ने 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर अपने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। गेंदबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी बी के खिलाड़ी आशु ने 2 ओवरों में 28 रन, धीरज ने 2.3 ओवरों में 22 रन, अनिकेत ने दो ओवरों में 33 रन एवं अयाज ने 4 ओवरों में 28 रन दिए.इस तरह से अयोध्या की टीम ने टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी बी टीम को 10 विकेट से  पराजित कर, सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अयोध्या टीम की रौनक को मैन ऑफ द मैच घोषित कर, मुख्य अतिथि सलीम खां के हाथों पुरस्कृत किया गया. मैच के निर्णायक गौस मोहम्मद खां व रजत राज रहे. कमेंटेटर की भूमिका अंकुर बच्चन व ओमकार शुक्ला  ने निभाई. स्कोरर की भूमिका मे राजू शर्मा रहे. आज का मैच टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी ए  और हिंडालको रेणुकूट के बीच सुबह 10 बजे टीसीडी ग्राउंड पर खेला जाएगा। 

Related News

चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया

उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

उत्तर प्रदेश: विराट हिन्दू सम्मेलन में नारायण सिंह कुशवाह ने समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा


Featured News