-
☰
उत्तर प्रदेश: नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने SIR अभियान में घर-घर संपर्क कर मतदाताओं से किया संवाद
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कोन मंडल अंतर्गत ग्राम हरसिंहपुर स्थित बूथ संख्या 52 पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर मतदाताओं से संवाद किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कोन मंडल अंतर्गत ग्राम हरसिंहपुर स्थित बूथ संख्या 52 पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर मतदाताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची को अद्यतन करने के उद्देश्य से नागरिकों से आवश्यक प्रपत्र भरवाए। अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने अथवा संशोधन हेतु फॉर्म-6, 7 एवं 8 भरवाए गए। साथ ही मतदाताओं को अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई। नगर विधायक ने मतदाताओं से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों की जांच कर समय रहते आवश्यक सुधार कराएं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। इस अवसर पर श्री महेंद्र जायसवाल (SIR कोर कमेटी सदस्य), श्री आलोक बरनवाल (SIR कोर कमेटी सदस्य), कोन के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री उमेश सिंह, राहुल त्रिपाठी (शक्ति केंद्र संयोजक), श्री महेश तिवारी, श्री संतोष शुक्ला, श्री घनश्याम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा