Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गोण्डा में बीएलओ और सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने लिया जायजा

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kaushal (UP) , Date: 14/01/2026 12:34:00 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kaushal (UP) ,
  • Date:
  • 14/01/2026 12:34:00 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के शुद्धिकरण एवं अद्यतन के उद्देश्य से अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ परीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशन में तहसील

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के शुद्धिकरण एवं अद्यतन के उद्देश्य से अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ परीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशन में तहसील सदर गोण्डा के सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि निर्वाचन नामावली लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, अतः इसकी शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ परीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदाता प्रविष्टि का गहनता से परीक्षण किया जाए, ताकि अपात्र, मृतक, स्थानांतरित अथवा दोहरे नामों को सूची से हटाया जा सके तथा पात्र नागरिकों का नाम समयबद्ध रूप से जोड़ा जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र युवाओं का नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए घर-घर जाकर सत्यापन, मतदाताओं से संवाद, आवश्यक दस्तावेजों की जांच एवं ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं वंचित वर्ग के मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रह जाए। प्रशिक्षण के दौरान ई-ईपीआईसी, बीएलओ एप, फॉर्म 6, 7 एवं 8 के उपयोग, फोटो मिलान, नाम, आयु व पते में सुधार तथा आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 


जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी गतिविधियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण की जाएंगी कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों से निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि जनपद गोण्डा में त्रुटिरहित एवं विश्वसनीय निर्वाचन नामावली का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार गौतम, तहसीलदार मनीष कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

Related News

चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया

उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

उत्तर प्रदेश: विराट हिन्दू सम्मेलन में नारायण सिंह कुशवाह ने समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा


Featured News