-
☰
उत्तर प्रदेश: 26वें समरसता खिचड़ी सहभोज में दो हजार से अधिक लोगों को भोजन और कम्बल किया वितरित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान गाजीपुर द्वारा लगातार 26वें वर्ष समरसता खिचड़ी सहभोज का आयोजन आज दिनांक 14 जनवरी को जहूराबाद विधान सभा के बाराचवर स्थित योगेन्द्र सिंह इन्टर कालेज में संपन्न हुआ I
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर मे अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान गाजीपुर द्वारा लगातार 26वें वर्ष समरसता खिचड़ी सहभोज का आयोजन आज दिनांक 14 जनवरी को जहूराबाद विधान सभा के बाराचवर स्थित योगेन्द्र सिंह इन्टर कालेज में संपन्न हुआ I करीब दो हजार की संख्या में उपस्थित मुसहर,डोम,बाँसफोर,नट,नोना चमार व अन्य दलित जातियों के उपस्थित बन्धुओं तथा अन्य सभी जातियों के लोगों को एक साथ खिचड़ी खिलाया गया व गरीब लोगों को हजारों कम्बल वितरित किया गया I उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय राज्य सभा सदस्य श्री नीरज शेखर ने कहा की अगर हमें सनातन धर्म के खोये गौरव को पुनः प्राप्त करना है तो जातिगत भेद-भाव,असमानता तथा छुआ-छूत को तुरंत दूर करना पड़ेगा और इसके लिए इस तरह के समरसता सहभोज एवं सम्मलेन का गाँव-गाँव में आयोजन करना पड़ेगा Iकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राय जी ने कहा की अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम तथा सेवा भारती जैसे संगठनों ने देश के वनवासी दलित तथा पिछड़े समाज के सर्वांगीण विकास तथा समरसता हेतु अथक प्रयास किया है I भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी तथा सरकारी मशीनरी सामाजिक समरसता तथा समानता के लिए प्रतिबद्ध है Iविशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री कालीचरण राजभर ने अपने विधान सभा क्षेत्र में ऐसा आयोजन करने के लिए सेवा समर्पण संस्थान के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया I अन्य विशिष्ट अतिथियों श्री रामराज वनवासी,श्री राममूर्ति बाँसफोर तथा मदनलाल भारती ने अपने संबोधन में आह्वाहन किया कि यदि समाज का विकसित वर्ग फिर दलित वनवासी समाज को आदर व सम्मान देते हुए अपना सहोदर मान ले तो यह देश तत्काल विकसित देश बन जायेगा तथा समाज में अमन चैन खुशहाली का माहौल बन जायेगा Iइससे पहले आयोजक मण्डल से अनिल चौहान, सुधीर सिंह, वृजेन्द्र सिंह व राजकुमार झाबर इत्यादि ने अतिथियों का अंग वस्त्रण एवं फूल माला से स्वागत किया Iसेवा समर्पण संस्थान के पदाधिकारियों नीरज श्रीवास्तव, जीतेन्द्र सिंह,बबलू जायसवाल,हरिहर वनवासी,मंगरू बनवासी, प्रभाकर त्रिपाठी,संतोष जायसवाल इत्यादि ने आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई |संचालन उत्थान फाउनडेशन के सचिव समाजसेवी तथा रचनाकार संजीव कुमार गुप्त ने तथा सुधीर सिंह ने आभार ज्ञापन किया I
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा