-
☰
उत्तर प्रदेश: गंगा किनारे विशालकाय घड़िया दिखा, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गंगा किनारे गांव कासीसरपति में दिखा विशालकाय घड़ियाल, इलाके में मचा हड़कंप मीरजापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कासीसरपति में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह स्नान के लिए गंगा
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गंगा किनारे गांव कासीसरपति में दिखा विशालकाय घड़ियाल, इलाके में मचा हड़कंप मीरजापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कासीसरपति में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह स्नान के लिए गंगा नदी किनारे पहुंचे ग्रामीणों ने एक विशालकाय घड़ियाल को नदी से बाहर निकलकर घूमते हुए देखा। घड़ियाल को देखते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घड़ियाल को सुरक्षित तरीके से काबू में रखा और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा अनुपम पांडे और वन दरोगा अवधेश यादव अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर और तेज बहाव के कारण घड़ियाल आबादी वाले क्षेत्र की ओर आ गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। एहतियातन प्रशासन द्वारा गंगा घाट पर लोगों की आवाजाही अस्थायी रूप से सीमित कर दी गई है। वन विभाग की टीम द्वारा घड़ियाल को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं वन्य जीव दिखाई दें तो घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा