Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में सरकारी Bपर तीन साल से कब्जा, ग्रामीण शिकायतों के बावजूद नाराज

- Photo by : SOCIAL MEDIA

युसूफ शाह.उत्तर प्रदेश   Published by: , Date: 14/01/2026 12:40:19 pm Share:
  • युसूफ शाह.उत्तर प्रदेश
  • Published by: ,
  • Date:
  • 14/01/2026 12:40:19 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  जनपद सुल्तानपुर के ग्राम पंचायत गोशैसिंहपुर (ब्लॉक दोस्तपुर, तहसील जयसिंहपुर, थाना दोस्तपुर) में सरकारी तंत्र की निष्क्रियता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही निवासी महदेव यादव द्वारा वर्ष 2022 में सार्वजनिक सरकारी खड़ंजा मार्ग की ईंटें

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  जनपद सुल्तानपुर के ग्राम पंचायत गोशैसिंहपुर (ब्लॉक दोस्तपुर, तहसील जयसिंहपुर, थाना दोस्तपुर) में सरकारी तंत्र की निष्क्रियता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही निवासी महदेव यादव द्वारा वर्ष 2022 में सार्वजनिक सरकारी खड़ंजा मार्ग की ईंटें उखाड़कर रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो रास्ता अतिक्रमण मुक्त हो सका और न ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई।ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण गांव के मुख्य रास्ते से आवागमन बाधित है। इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, स्थानीय थाना, ब्लॉक कार्यालय, तहसील, जिला प्रशासन, मंडल स्तर और प्रदेश स्तर तक कई बार शिकायती पत्र दिए, मगर हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि अतिक्रमण करने वाले द्वारा रास्ते के बीचों-बीच लगाया गया नीम का पेड़ अब चार वर्ष का हो चुका है, 


जो प्रशासनिक उदासीनता का प्रतीक बन गया है। न्याय की उम्मीद में ग्रामीणों ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भी तीन बार शिकायती पत्र भेजे, लेकिन वहां से भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में रोष के साथ गहरी निराशा व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब सरकारी रास्ते पर खुलेआम कब्जा बना हुआ है और वर्षों तक शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही, तो आम नागरिक आखिर किस दरवाज़े पर दस्तक दे। अब ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल मौके पर जांच कराकर सरकारी खड़ंजा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
 

Related News

चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया

उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

उत्तर प्रदेश: विराट हिन्दू सम्मेलन में नारायण सिंह कुशवाह ने समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा


Featured News