Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में पति-सिकंदर गुप्ता ने मां और पत्नी की हत्या, खून और मांस के साथ हड़कंप

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Pawan Tiwari , Date: 15/01/2026 01:13:46 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Pawan Tiwari ,
  • Date:
  • 15/01/2026 01:13:46 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिस बेटे और पति को परिवार का रक्षक होना था वो ही भक्षक बन गया. कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में 12 जनवरी की सुबह जब पूरा गांव जाग रहा था लेकिन सिकंदर के घर में मौत का अलग तांडव चल रहा था.

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिस बेटे और पति को परिवार का रक्षक होना था वो ही भक्षक बन गया. कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में 12 जनवरी की सुबह जब पूरा गांव जाग रहा था लेकिन सिकंदर के घर में मौत का अलग तांडव चल रहा था. पुलिस मौके पर पहुंची तो सिकंदर के हाथों में खून टपक रहा था और उसके हाथ में मांस के टुकड़े थे. अब घटना सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं खबर में क्या है पूरा मामला? दरअसल, मामला कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव का है. यहां 12 जनवरी 2026 के दिन जो हुआ उसने सबको सुन्न कर दिया. आम दिन की तरह आरोपी सिकंदर गुप्ता अपनी मां रूना देवी और पत्नी प्रियंका के साथ छत पर आग ताप रहा था. इस दौरान उसने शराब पी हुई थी. इस बीच अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दावा है कि सिकंदर ने पत्थर से वार कर दोनों की हत्या कर दी. इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक उसने शवों से मांस निकालकर खाना शुरू कर दिया.

पुलिस पर पत्थरबाजी, डॉक्टर पर थूकाघटना वाले दिन सुबह करीब 10:18 बजे जब पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनी और छत पर का भयानक नजारा दिखा. ऐसे में उन्हाेंने तुरंत यूपी 112 को सूचना दी. पुलिस जब पहुंची तो आरोपी शैतान बन चुका था. उसने खुद को पकड़ने आई टीम पर छत से ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. मौके से सिकंदर के हाथों से खून टपक रहा था और उसके हाथ में मांस के टुकड़े थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया. जब गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल के लिए ले जाया गया. उसने यहां डॉक्टर के चेहरे पर थूक दिया. इस दौरान जांच की गई तो उसके थूक के साथ खून और मांस के रेशे भी मिले. इससे उसके आदमखोर होने की अनुमान लगया जाने लगा। 

Related News

चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया

उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

उत्तर प्रदेश: विराट हिन्दू सम्मेलन में नारायण सिंह कुशवाह ने समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा


Featured News