-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों के लिए बीमा शिविर आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को पत्रकारों की सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखते हुए बीमा शिविर का आयोजन किया गया। गाजीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार के नेतृत्व में संस्था के 56 पत्रकार सदस्यों का 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को पत्रकारों की सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखते हुए बीमा शिविर का आयोजन किया गया। गाजीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार के नेतृत्व में संस्था के 56 पत्रकार सदस्यों का 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया गया। यह शिविर मुख्य डाकघर, गाजीपुर में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बीमा शिविर के पहले चरण में शुक्रवार को पत्रकारों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि संस्था अपने सभी सदस्यों को यह सुविधा प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रथम चरण में 56 सदस्यों का बीमा कराया गया है और कुछ सदस्य लोग जो है कि पहले से ऑनलाइन फॉर्म भर करके बीमा की अप्लाई और पेमेंट जमा कर चुके हैं, जबकि शेष सदस्यों के लिए आगामी दिनों में अलग से कैंप लगाकर बीमा प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि गाजीपुर प्रेस क्लब अपने सदस्यों समेत जिले के समस्त पत्रकारों के हित, सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं के लिए लगातार कार्य करता आ रहा है और भविष्य में भी पत्रकारों के अधिकारों व सुरक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक मनीष मिश्रा, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, महासचिव कृपा कृष्ण (केके), सचिव विनित दुबे, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय राजू, संजीव कुमार, रजत, संदीप शर्मा सोनू, अंजनी कुमार तिवारी सोनू सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे। बीमा शिविर को लेकर पत्रकारों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा