Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: निघासन में मौर्य परिषद का ज्ञापन, लेखपाल पर लगे गंभीर आरोप

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 14/01/2026 05:14:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 14/01/2026 05:14:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: तहसील निघासन में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद की ओर से निघासन के क्षेत्राधिकारी (सीओ) एवं उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ग्राम दुलही पुरवा, थाना पढ़ुआ निवासी पीड़ित धर्मेंद्र कुमार पुत्र कामता प्रसाद के साथ हुई गंभीर घटनाओं से अवगत कराते हुए न्याय की मांग की गई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: तहसील निघासन में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद की ओर से निघासन के क्षेत्राधिकारी (सीओ) एवं उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ग्राम दुलही पुरवा, थाना पढ़ुआ निवासी पीड़ित धर्मेंद्र कुमार पुत्र कामता प्रसाद के साथ हुई गंभीर घटनाओं से अवगत कराते हुए न्याय की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने लगभग 14 माह पूर्व कुर्रा (भूमि) विभाजन के कार्य के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को 20,000 रुपये जसवंत गुप्ता निवासी थाना पढ़ुआ के माध्यम से दिए थे। कार्य न होने पर जब पीड़ित ने जसवंत गुप्ता से अपनी राशि वापस मांगी तो उसने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया और कहा कि पैसे लेखपाल के पास हैं। इस संबंध में पीड़ित के पास बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध बताई गई है।

पीड़ित द्वारा 16 दिसंबर 2025 को उपजिलाधिकारी निघासन एवं थाना अध्यक्ष पढ़ुआ को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। आरोप है कि शिकायत से नाराज होकर विपक्षी जसवंत गुप्ता ने 13 जनवरी 2026 को तमंचे के बल पर धर्मेंद्र कुमार का अपहरण कर लिया और नहर किनारे ले जाकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि तमंचा दिखाकर जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए तथा पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में पीड़ित को ढखेरवा के पास छोड़ दिया गया। इस घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा 13/01/2026 को थाना अध्यक्ष पढ़ुआ को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाया गया है।

परिषद की प्रमुख मांगेंप्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद, जिला इकाई लखीमपुर खीरी ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित को 20,000 रुपये की राशि वापस दिलाई जाए
संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल को निलंबित किया जाए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ज्ञापन सौंपने के दौरान परिषद के जिला अध्यक्ष श्री पंकज कुमार मौर्य के नेतृत्व में उत्तम कुमार मौर्य, विनोद मौर्य, रामसिंह मौर्य, उमेश मौर्य, राजन मौर्य, दीपचंद मौर्य, अजय मौर्य, लवकुश मौर्य, विमल मौर्य, कमलेश मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, रमाकांत मौर्य, रंजीत मौर्य, तोताराम मौर्य, सोबरन लाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Related News

चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया

उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

उत्तर प्रदेश: विराट हिन्दू सम्मेलन में नारायण सिंह कुशवाह ने समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा


Featured News