-
☰
उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, रातभर दौड़ हे मिट्टी से भरे डंपर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद पूरी रात चलते हैं मिट्टी से भरे डंपर प्रशासन क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई पिछले एक हफ्ते से लगातार थाना सिधौली के गांव खानपुर देहा में लगातार रात के अंधेरे में अवैध हा मिट्टी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद पूरी रात चलते हैं मिट्टी से भरे डंपर प्रशासन क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई पिछले एक हफ्ते से लगातार थाना सिधौली के गांव खानपुर देहा में लगातार रात के अंधेरे में अवैध हा मिट्टी खनन जारी है जो सरकार की बिना परमिशन बिना रॉयल्टी के हो रहा है मिट्टी खनन में लगभग चार-चार जेसीबी तथा 10 डंपर रात के अंधेरे में धड़ल्ले से खुलेआम चल रहे जिससे राहगीरों की दुर्घटना होने के भी हालात रहते हैं आज से लगभग 5-6 साल पूर्व खनन माफिया तबरेज गंगा वर्मा अतिउल्लाह राकेश मिश्रा यह सभी खनन माफिया कभी मिट्टी का छोटा-मोटा कारवार किया करते थे लेकिन आज वर्तमान समय में उनके खुद के कई कई डंपर तथा जेसीबी चल रही है जितनी संपत्ति इन लोगों ने अवैध मिट्टी खनन से बनाई है या जो मिट्टी खनन यह लोग करते हैं उसका नियमानुसार क्या सरकार के राजकोष में जमा होता है यह एक जांच का विषय है साथ में कार्रवाई शाहजहांपुर मोहम्मदी रोड खन्ना जी के पेट्रोल पंप के पास बने नन्हे ढाबा पे भी होनी चाहिए जो शाहजहांपुर के सारे खनन माफिया को संरक्षण देते हैं इतनी बड़ी मात्रा में एक हफ्ते से लगातार वह खनन मा।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा