-
☰
उत्तर प्रदेश: सुन्नी नगर में सड़क न बनने से राहगीरों को परेशानी, जल्द निर्माण की मांग
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली नगर के वार्ड 24, सुन्नी नगर मोहल्ले के निवासियों ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका बहेड़ी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली नगर के वार्ड 24, सुन्नी नगर मोहल्ले के निवासियों ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका बहेड़ी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अजहरी मस्जिद से गुड्डू भाई के घर तक सड़क नहीं बनी है, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी रहती है। खासकर बारिश के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। निवासियों ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है, और मस्जिद आने-जाने वाले नमाजियों को कीचड़ व पानी भरी सड़क से गुजरने में कठिनाई हो रही है। यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से अति शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है ताकि राहगीरों और नमाजियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो वे बड़े स्तर पर विरोध दर्ज कराने को मजबूर होंगे।
राजस्थान: वर्ल्ड अर्थ डे पर ईशा फाउंडेशन ने चलाया “मिट्टी बचाओ” अभियान
झारखण्ड: बनासो में परसाबेडा के पुनर्वासित परिवारों के स्वामित्व अधिकारों पर हुई ऐतिहासिक वार्ता
उत्तराखंड: ई रिक्शा पदाधिकारी एवं संचालकों की एक बैठक रामपुर कार्यालय में हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: नोएडा पहुंचे सपा के सीनियर नेता का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
राजस्थान: नहरबंदी के दौरान नहर में फैले कचरे से हुई बदतर स्थिति
उत्तराखंड: असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के गढ़वाल मंडल की पदाधिकारी बैठक हुई संपन्न