-
☰
उत्तर प्रदेश: हर तहसील मुख्यालय पर बनेगा स्थायी हेलीपैड, मीरगंज में भूमि चयन प्रक्रिया शुरू
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: चुनावो के दौरान जन प्रतिनिधियों के कार्यक्रम तहसील स्तर पर अक्सर लगते हैं। हर कार्यक्रम के लिए अस्थायी हेलीपैड का निर्माण कराया जाता है। बार-बार होने वाले निर्माण में लाखों रुपये की बर्बादी होती है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: चुनावो के दौरान जन प्रतिनिधियों के कार्यक्रम तहसील स्तर पर अक्सर लगते हैं। हर कार्यक्रम के लिए अस्थायी हेलीपैड का निर्माण कराया जाता है। बार-बार होने वाले निर्माण में लाखों रुपये की बर्बादी होती है। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी तहसील मुख्यालयों पर हेलीपैड बनवाने का निर्णय लिया है। जिले में भी प्रशासन ने तहसील मुख्यालयों पर हेलीपैड के लिए जमीन का चिह्नांकन शुरू करा दिया है।आपदा प्रबंधन, चिकित्सा आपातकाल और महत्वपूर्ण लोगों के आगमन को सुगम बनाने के लिए संचालित इस परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मीरगंज समेत सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि अस्थायी हेलीपैड के लिए भूमि चयनित कर रिपोर्ट उपलब्ध करा दें। जिले में छह तहसीलें हैं, जिनमें सदर तहसील क्षेत्र में पुलिस लाइंस में स्थायी हेलीपैड बना हुआ है। इसके अलावा आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर, मीरगंज और नवाबगंज में स्थायी हेलीपैड बनवाने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। राजस्व विभाग भूमि चयनित कर लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराएगा। भूमि की उपलब्धता के आधार पर पीडब्ल्यूडी सर्वे कर एस्टीमेट तैयार करेगा। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता भगत सिंह ने बताया कि सभी तहसील मुख्यालयों पर स्थायी हेलीपैड बनवाने की प्रक्रिया चल रही है। राजस्व विभाग से चयनित जमीन का विवरण मिल जाने के बाद कार्ययोजना तय की जाएगी। मीरगंज तहसील मुख्यालय पर स्थायी हेलीपैड बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने एसडीएम मीरगंज से निश्शुल्क भूमि मांगी है। लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव हो या फिर अन्य प्रयोजन हो सभी में शासन के अधिकारियों, केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ विभिन्न राजनेताओं का भी आना होता है। हर बार नया हेलीपैड बनता है। शासन की मंशा है कि शासकीय निधि से स्थायी हैलीपेड का निर्माण हो जाने से आवश्यकतानुसार इस्तेमाल किया जा सकेगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग-निर्माण खण्ड-प्रथम से मिले पत्र पर संज्ञान लेकर एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार सिंह ने तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को भूमि चयन कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-प्रथम के अधिशासी अभियंता राजीव अग्रवाल ने एसडीएम मीरगंज को विभागीय पत्र भेजकर हैलीपेड निर्माण के लिए भूमि तलाशने का आग्रह किया है। एसडीएम आलोक कुमार सिंह ने तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को प्रस्तावित स्थायी हैलीपेड निर्माण के लिए स्थल चयन का प्रस्ताव मागा है। एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हैलीपेड के लिए भूमि तलाशी जा रही है।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा