-
☰
उत्तर प्रदेश: महिला शहनाज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर जहर देने का लगा आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली किला थाना क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली किला थाना क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। आपको बता दे महिला को उसका पति इलाज के लिए विनायक अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जैसे ही मौत की सूचना मायके पक्ष को मिली, वे अस्पताल पहुंचे और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका की पहचान शहनाज के रूप में हुई है उसके पिता इंतेजार हुसैन ने बताया कि करीब आठ वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी खन्नू मोहल्ला निवासी माजिद से की थी। माजिद एक दवा कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम करता है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही शहनाज को घरेलू प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। सुबह अचानक बिगड़ी तबीयत परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब नौ बजे माजिद ने फोन कर शहनाज की तबीयत खराब होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग विनायक अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक शहनाज की मौत हो चुकी थी। परिजनों का दावा है कि अस्पताल में शव के मुंह से झाग निकलते दिखाई दिए, जिससे जहर दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। भाई ने लगाया हत्या का आरोप पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के भाई मोहसिन ने शहनाज की मौत को सामान्य न बताते हुए पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि शहनाज लंबे समय से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न झेल रही थी और इसी वजह से यह घटना हुई। पुलिस जांच में जुटी घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सेकेंड सोनाली मिश्रा और किला थाना प्रभारी सुभाष कुमार विनायक अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा