-
☰
उत्तर प्रदेश: जनपद फतेहपुर के पहलवान ने राजस्थान के पहलवान को लगाई पटखनी
जनपद फतेहपुर के पहलवान ने राजस्थान के पहलवान को लगाई पटखनी - Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद फतेहपुर के नगर खागा में चल रही रामलीला का रावण वध व चौकी प्रदर्शन के बाद आज विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें कई राज्यो व जनपद के पहलवानो ने हिस्सा लिया। दंगल की शुभारंभ क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान ने किया, इसके कुश्तियों का दौर शुरू हुआ।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद फतेहपुर के नगर खागा में चल रही रामलीला का रावण वध व चौकी प्रदर्शन के बाद आज विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें कई राज्यो व जनपद के पहलवानो ने हिस्सा लिया। दंगल की शुभारंभ क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान ने किया, इसके कुश्तियों का दौर शुरू हुआ। राजस्थान व अयोध्या से आए पहलवानो में से राजस्थान के पहलवान ने कुश्ती के लिए खुला चैलेंज दिया। जब काफी देर तक किसी पहलवान ने चैलेंज स्वीकार नही किया तो फतेहपुर जनपद की शान श्रीराम ने पहलवान की चुनौती स्वीकार की और राजस्थान के पहलवान को धूल चटाई। खागा के इस ऐतिहासिक दंगल में दारा सिंह, चन्दगीराम जैसे प्रसिद्ध पहलवानो ने भी यहां अपनी कुश्ती का प्रदर्शन कर चुके है। दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में आज पहले दिन कई कुश्तिया हुई।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक