-
☰
उत्तर प्रदेश: जनपद फतेहपुर के पहलवान ने राजस्थान के पहलवान को लगाई पटखनी
जनपद फतेहपुर के पहलवान ने राजस्थान के पहलवान को लगाई पटखनी - Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद फतेहपुर के नगर खागा में चल रही रामलीला का रावण वध व चौकी प्रदर्शन के बाद आज विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें कई राज्यो व जनपद के पहलवानो ने हिस्सा लिया। दंगल की शुभारंभ क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान ने किया, इसके कुश्तियों का दौर शुरू हुआ।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद फतेहपुर के नगर खागा में चल रही रामलीला का रावण वध व चौकी प्रदर्शन के बाद आज विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें कई राज्यो व जनपद के पहलवानो ने हिस्सा लिया। दंगल की शुभारंभ क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान ने किया, इसके कुश्तियों का दौर शुरू हुआ। राजस्थान व अयोध्या से आए पहलवानो में से राजस्थान के पहलवान ने कुश्ती के लिए खुला चैलेंज दिया। जब काफी देर तक किसी पहलवान ने चैलेंज स्वीकार नही किया तो फतेहपुर जनपद की शान श्रीराम ने पहलवान की चुनौती स्वीकार की और राजस्थान के पहलवान को धूल चटाई। खागा के इस ऐतिहासिक दंगल में दारा सिंह, चन्दगीराम जैसे प्रसिद्ध पहलवानो ने भी यहां अपनी कुश्ती का प्रदर्शन कर चुके है। दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में आज पहले दिन कई कुश्तिया हुई।
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा एवं परिवाहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में हुआ पूर्व छात्र दुष्यंत घृतलहरे व मनीष घृतलहरे का सम्मान
मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न
मध्य प्रदेश: मुरैना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी बसपा की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन