Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kausha , Date: 01/03/2025 06:10:04 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kausha ,
  • Date:
  • 01/03/2025 06:10:04 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: तरबगंज क्षेत्र के बनगांव में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जो शनिवार देर सायं तक चला, दूसरे दिन रविवार को भी पहलवानों का महामुकाबला जारी रहेगा। कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के तौर पर तरबगंज विधायक प्रेम नरायण पाण्डेय ने शिरकत की। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: तरबगंज क्षेत्र के बनगांव में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जो शनिवार देर सायं तक चला, दूसरे दिन रविवार को भी पहलवानों का महामुकाबला जारी रहेगा। कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के तौर पर तरबगंज विधायक प्रेम नरायण पाण्डेय ने शिरकत की। 

जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, ब्लॉक प्रमुख बेलसर, राम धोख मिश्रा, सदस्य जिला पंचायत, अवध केशरी सेना से नील ठाकुर, सूरज सिंह, जिला पंचायत चाँदपुर व अखिलेश तिवारी, ठेकेदार शामिल हुए। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल व्यवस्थापक सुरेश सिंह, एडवोकेट, शक्ति वर्धन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह, नरेंद्र सिंह भगत व पंकज सिंह के नेतृत्व में किया गया है। 

कुश्ती दंगल की अध्यक्षता नि. प्रधान बनगांव सुरेश सिंह, एडवोकेट ने की। विराट कुश्ती दंगल में सुदूर अंचल से आए हुए पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। रविवार को भी पहलवानों का दमखम देखने को मिलेगा। दूर-दूर से चलकर दर्शक विराट कुश्ती दंगल देखने आ रहे हैं, जो किसी बड़े मेले से कम नहीं है। गोण्डा, अयोध्या, झारखंड, देहरादून, मुजफ्फरनगर, बरेली, मेरठ, झाँसी, दिल्ली आदि जगहों से पहलवान उपस्थित हो रहे हैं। रविवार को भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी होने का अनुमान है।