-
☰
बिहार: मतदान जागरूकता पदयात्रा, डॉ. आशुतोष मानव ने दिया पहला मतदान
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: आगामी छः नवम्बर को सभी मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पर जाइए और ईवीएम पर बटन दबाकर लोक तंत्र के सारथी बन जाइए।
विस्तार
बिहार: आगामी छः नवम्बर को सभी मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पर जाइए और ईवीएम पर बटन दबाकर लोक तंत्र के सारथी बन जाइए। उक्त बातें चुनाव आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने बुधवार को एकंगरसराय के शिवदत्त विगहा में जागरूकता पदयात्रा के दौरान मतदाताओं से कही। मताधिकार का प्रयोग करना सभी देशवासियों का सबसे बड़ा फ़र्ज़ है। इसी से लोक तंत्र को मज़बूती मिलती है। कहा कि वोट प्रतिशत कम है जो लोक तंत्र के लिये ठीक नहीं है। प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज के सभी वर्ग को खुलकर आगे आना होगा। मानव ने लोगों से अपील किया कि ग्रामीणों को जागरूक करें और सभी महिला - पुरुष , युवा एवं दिव्यांग वोटरों को बूथ पर पहुँचने का अनुरोध करें। ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। उन्होंने मतदाताओं से पहले मतदान , फिर जलपान का नारा बुलंद करने का आह्वान किया।