Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 30/10/2025 10:35:36 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 30/10/2025 10:35:36 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-के रामपुरमांझा थाना अंतर्गत विधायक निवास प्रेम प्रकाश कुंज रामपुरमांझा के समाजवादी पार्टी सैदपुर के युवा विधायक अंकित भारती के आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-के रामपुरमांझा थाना अंतर्गत विधायक निवास प्रेम प्रकाश कुंज रामपुरमांझा के समाजवादी पार्टी सैदपुर के युवा विधायक अंकित भारती के आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री तथा कन्नौज के सांसद माननीय अखिलेश यादव जी का आगमन 30 अक्टूबर 2025 दिन बृहस्पतिवार को मध्याहन 12:00 बजे हो रहा है|अभी इसी महीने के प्रथम सप्ताह में अंकित भारती जी का विवाह कार्यक्रम उनके निवास लखनऊ पर हुआ था|इस आशय की सूचना देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी राजकुमार पांडेय ने बताया कि माननीय अखिलेश यादव 

का आगमन 10:30 पर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से प्रस्थान होकर 11:15 पर बाबतपुर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे|फिर वहीं से 11:30 पर हेलीकॉप्टर द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट से अंकित भारती विधायक निवास प्रेम प्रकाश कुंज रामपुरमांझा के लिए प्रस्थान करेंगे|उनका हेलीकॉप्टर मध्याहन 12:00 बजे श्री रंग जी महाविद्यालय रामपुरमांझा के प्रांगण में बने हेलीपैड पर उतरेगा|उसके पश्चात वे फोर व्हीलर द्वारा अंकित भारती के आवास पर पहुंचेंगे |वहां पहुंचकर युवा विधायक अंकित भारती तथा बधु अंबिका को आशीर्वाद प्रदान करेंगे|वे औपचारिकता पूरा करने के बाद गाजीपुर भ्रमण कर लखनऊ वापस चले जाएंगे।