Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 30/10/2025 10:39:01 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 30/10/2025 10:39:01 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे “जल शक्ति अभियान”, जो केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, की नागौर जिले में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए कलक्ट्रेट सभागा

विस्तार

राजस्थान: भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे “जल शक्ति अभियान”, जो केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, की नागौर जिले में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी नीरज कुमार एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने की। बैठक में जिले में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। नीरज कुमार ने अभियान से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में जिला परिषद के दिनेश पिचकिया ने पीपीटी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने बैठक के दौरान जिले में जल संरक्षण के तहत किए जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति, प्रगति की समीक्षा करते हुए आमजन को सुलभता से पानी उपलब्ध करवाने कराने के सुझाव दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करें एवं हर स्तर के कार्य में प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जल शक्ति अभियान के उद्देश्य जल संरक्षण, 

वर्षा जल संचयन और जल संसाधनों के सतत उपयोग को बढ़ावा देने को प्रभावी बनाएं उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करें और स्थायी जल संरक्षण संरचनाओं पर ध्यान केंद्रित करें। बैठक में उन्होंने अभियान को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक पौधरोपण करने के भी सुझाव दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर जल शक्ति केंद्र में पानी जांच की भी व्यवस्था हो तथा आवश्यकतानुसार पर्याप्त स्टाफ भी लगाएं तो आमजन को राहत पहुंचेगी।  
बैठक में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सभी अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के तहत किए गए कार्यों एवं निरीक्षण के बाद किए जाने वाले आवश्यक सुधारो की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य में गंभीरता बरतें तथा जहां ग्रामीण क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचा है, वहां आवश्यक ध्यान देने की जरूरत है।