-
☰
उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरगंज क्षेत्र के गांव शीशमखेड़ा में एक विवाहित महिला की मायके में बीमारी के चलते मौत हो गई. मृतका के भाई ने बहन की मौत के पीछे ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरगंज क्षेत्र के गांव शीशमखेड़ा में एक विवाहित महिला की मायके में बीमारी के चलते मौत हो गई. मृतका के भाई ने बहन की मौत के पीछे ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सूचना मिलते ही बुधवार रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गांव शीशमखेड़ा निवासी गवर्नर पुत्र साजिद ने बताया कि उसकी बहन शवाना (27) की शादी करीब साढ़े तीन वर्ष पहले इल्यास पुत्र छोटे निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहबाद जनपद रामपुर के साथ हुई थी. विवाह के लगभग दो वर्ष बाद जब बहन के संतान नहीं हुई तो ससुरालियों ने उसे दवाइयाँ देना शुरू कर दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई लगातार तबीयत खराब रहने पर साजिद अपनी बहन को आठ महीने पहले मायके ले आया और उसका इलाज करवाता रहा. बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से शवाना की मौत हो गई. सूचना पर सीओ मीरगंज अजय कुमार व थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि महिला की बीमारी से मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान: संघर्ष महिला मंच की वार्षिक सभा में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
राजस्थान: दौसा में दलित अधिकार केंद्र की सामाजिक समरसता बैठक सम्पन्न, समानता व भाईचारे पर जोर
मध्य प्रदेश: नगर निगम को 2014 कानून के तहत मांगों का पालन करने का निर्देश
मध्य प्रदेश: BSP ने कृष्ण पाल सिंह को देहरादून का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
मध्य प्रदेश: RJD ने बिहार चुनाव में पार्टी विरोधी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया
उत्तर प्रदेश: महाल में बाबा बेचू वीर का भव्य मेला, लाखों श्रद्धालु करते हैं मन्नतें पूरी