Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 30/10/2025 10:40:35 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 30/10/2025 10:40:35 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरगंज क्षेत्र के गांव शीशमखेड़ा में एक विवाहित महिला की मायके में बीमारी के चलते मौत हो गई. मृतका के भाई ने बहन की मौत के पीछे ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरगंज क्षेत्र के गांव शीशमखेड़ा में एक विवाहित महिला की मायके में बीमारी के चलते मौत हो गई. मृतका के भाई ने बहन की मौत के पीछे ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सूचना मिलते ही बुधवार रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गांव शीशमखेड़ा निवासी गवर्नर पुत्र साजिद ने बताया कि उसकी बहन शवाना (27) की शादी करीब साढ़े तीन वर्ष पहले इल्यास पुत्र छोटे निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहबाद जनपद रामपुर के साथ हुई थी. विवाह के लगभग दो वर्ष बाद जब बहन के 

संतान नहीं हुई तो ससुरालियों ने उसे दवाइयाँ देना शुरू कर दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई लगातार तबीयत खराब रहने पर साजिद अपनी बहन को आठ महीने पहले मायके ले आया और उसका इलाज करवाता रहा. बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से शवाना की मौत हो गई. सूचना पर सीओ मीरगंज अजय कुमार व थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि महिला की बीमारी से मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।