-
☰
मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का द्वितीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एवं जबलपुर सम्भागीय सम्मेलन का आयोजन कान्हा नेशनल पार्क (मंडला) में
विस्तार
मध्य प्रदेश: प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का द्वितीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एवं जबलपुर सम्भागीय सम्मेलन का आयोजन कान्हा नेशनल पार्क (मंडला) में प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित द्वितीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एवं सम्भागीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोकस्वास्थ्य यांत्रिकीय मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके उपस्थित रहीं। आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से प्रदेश पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने मंडला में पत्रकार भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, जो समाज और शासन के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य करता है। समाज में जागरूकता लाने, समस्याओं को उजागर करने और जनभावनाओं को शासन तक पहुंचाने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पत्रकार अपने निष्पक्ष और निडर लेखन से न केवल जनसेवा कर रहे हैं, बल्कि देश और प्रदेश के विकास में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। अनुशासित होकर करें पत्रकारिता इस दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को अपने पत्रकारिता का दायित्व निभाते हुए अनुशासित होकर पत्रकारिता करना चाहिए। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सदैव पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके साथ खड़ा है। साथ ही हम सभी को हर परिस्थितियों में पत्रकारों के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना चाहिए। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा आयोजित कार्यक्रम के पहले चरण में द्वितीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान ऑनलाइन सदस्यता, पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार बीमा योजना को नि:शुल्क करने, पूर्व में श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा की गई मांगों पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा आदि अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। जिसमें विचार-विमर्श के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बारिश भी ठंडा नहीं कर पाई पत्रकारों का जोश कान्हा में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया जाना था। लेकिन कार्यक्रम के पूर्व ही तेज बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल को स्थानांतरित करना पड़ा। लेकिन तेज बारिश भी पत्रकारों के जोश को ठंडा नहीं कर पाई। कार्यक्रम शुरु होते ही पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। आयोजन समिति को दी बधाई
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष जबलपुर संभाग राजेन्द्र मिश्रा एवं मंडला जिला इकाई अध्यक्ष अशफाक खान व उनकी टीम का समस्त पत्रकार साथियों द्वारा मौसम के मिजाज के विपरीत तत्काल आयोजन स्थल को स्थानांतरित कर सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी पत्रकार साथियों द्वारा शुभकामनाएं और बधाई दी गई।
राजस्थान: संघर्ष महिला मंच की वार्षिक सभा में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
राजस्थान: दौसा में दलित अधिकार केंद्र की सामाजिक समरसता बैठक सम्पन्न, समानता व भाईचारे पर जोर
मध्य प्रदेश: नगर निगम को 2014 कानून के तहत मांगों का पालन करने का निर्देश
मध्य प्रदेश: BSP ने कृष्ण पाल सिंह को देहरादून का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
मध्य प्रदेश: RJD ने बिहार चुनाव में पार्टी विरोधी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया
उत्तर प्रदेश: महाल में बाबा बेचू वीर का भव्य मेला, लाखों श्रद्धालु करते हैं मन्नतें पूरी