Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 30/10/2025 10:34:21 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 30/10/2025 10:34:21 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-क्षेत्र के नंदगंज धरम्मपुर प्रमुख मार्ग पर चांड़ीपुर गांव के पास करीब 100 मीटर की लंबाई में सैकड़ो गड्ढे सड़क के बीचों-बीच हो गए हैं जिन पर दर्जनों यात्री रोज गिरते हैं|

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-क्षेत्र के नंदगंज धरम्मपुर प्रमुख मार्ग पर चांड़ीपुर गांव के पास करीब 100 मीटर की लंबाई में सैकड़ो गड्ढे सड़क के बीचों-बीच हो गए हैं जिन पर दर्जनों यात्री रोज गिरते हैं|यह गड्ढे बड़ी दुर्घटना को भी अंदेशा दे रहे है लेकिन विभाग अनसुना बना हुआ है|बताते चलें कि नंदगंज से धरम्मरपुर जाने वाले व्यस्ततम रोड पर चांड़ीपुर के पास विगत 4 महीने से सड़क के बीचोबीच चारसे लेकर आठ फीट के गड्ढे हो गए हैं जिसपर यात्री गाड़ियों से फिसलकर गिर जाते हैंऔर चोट लग जाती है| बड़े वाहनों का जाना बड़ा मुश्किल हो गया है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने कई बार विभाग के लोगों से इस बात की शिकायत की परंतु ना तो उसमें गिट्टी डाली गई है न ही  भस्सी डाली गई जिसकी वजह से बरसात होने पर पानी भर जाता है और अंजान यात्री गाड़ी समेत पानी में गिर जाते है परंतु विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं है| समय रहते हैं अगर विभाग गिट्टी या मिट्टी या भस्सीइन गड्ढों में भरवा देता है तो बड़ी दुर्घटना होने से बच जाएगी| इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।