-
☰
उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-क्षेत्र के नंदगंज धरम्मपुर प्रमुख मार्ग पर चांड़ीपुर गांव के पास करीब 100 मीटर की लंबाई में सैकड़ो गड्ढे सड़क के बीचों-बीच हो गए हैं जिन पर दर्जनों यात्री रोज गिरते हैं|
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाज़ीपुर-क्षेत्र के नंदगंज धरम्मपुर प्रमुख मार्ग पर चांड़ीपुर गांव के पास करीब 100 मीटर की लंबाई में सैकड़ो गड्ढे सड़क के बीचों-बीच हो गए हैं जिन पर दर्जनों यात्री रोज गिरते हैं|यह गड्ढे बड़ी दुर्घटना को भी अंदेशा दे रहे है लेकिन विभाग अनसुना बना हुआ है|बताते चलें कि नंदगंज से धरम्मरपुर जाने वाले व्यस्ततम रोड पर चांड़ीपुर के पास विगत 4 महीने से सड़क के बीचोबीच चारसे लेकर आठ फीट के गड्ढे हो गए हैं जिसपर यात्री गाड़ियों से फिसलकर गिर जाते हैंऔर चोट लग जाती है| बड़े वाहनों का जाना बड़ा मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने कई बार विभाग के लोगों से इस बात की शिकायत की परंतु ना तो उसमें गिट्टी डाली गई है न ही भस्सी डाली गई जिसकी वजह से बरसात होने पर पानी भर जाता है और अंजान यात्री गाड़ी समेत पानी में गिर जाते है परंतु विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं है| समय रहते हैं अगर विभाग गिट्टी या मिट्टी या भस्सीइन गड्ढों में भरवा देता है तो बड़ी दुर्घटना होने से बच जाएगी| इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
राजस्थान: संघर्ष महिला मंच की वार्षिक सभा में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
राजस्थान: दौसा में दलित अधिकार केंद्र की सामाजिक समरसता बैठक सम्पन्न, समानता व भाईचारे पर जोर
मध्य प्रदेश: नगर निगम को 2014 कानून के तहत मांगों का पालन करने का निर्देश
मध्य प्रदेश: BSP ने कृष्ण पाल सिंह को देहरादून का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
मध्य प्रदेश: RJD ने बिहार चुनाव में पार्टी विरोधी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया
उत्तर प्रदेश: महाल में बाबा बेचू वीर का भव्य मेला, लाखों श्रद्धालु करते हैं मन्नतें पूरी