Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अग्निवीर सेना भर्ती रैली 8 नवंबर से, अभ्यर्थियों को ईमेल पर भेजे गए प्रवेश पत्र

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 30/10/2025 10:32:51 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 30/10/2025 10:32:51 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: अग्निवीर सेना भर्ती रैली अगले माह 8 नवंबर से 21 नवंबर तक छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में होगी. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल आईडी प

विस्तार

उत्तर प्रदेश: अग्निवीर सेना भर्ती रैली अगले माह 8 नवंबर से 21 नवंबर तक छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में होगी. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर सोमवार की शाम को भेज दिए गए हैं. भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार के अनुसार, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सोमवार को ही भर्ती वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट के एडमिट कार्ड सेक्शन में रोल नंबर व अन्य विवरण भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अगर इसमें कोई परेशानी आती है तो 31 अक्टूबर तक छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. भर्ती रैली में वाराणसी, आजमगढ़,बलिया, चंदौली, देवरिया, गाज़ीपुर, गोरखपुर,जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जनपदों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास, जाति, धर्म, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र और ग्राम प्रधान या 

नगर निगम द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, पिता से संबंध दर्शाने वाला प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अविवाहित प्रमाण पत्र और टैटू प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां साथ लानी होगीं. इसके साथ ही इन सभी दस्तावेज की तीन-तीन सत्यापित प्रतियां भी जमा करनी होगीं. एनसीसी या खेल प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों को उन्हें भी साथ लाना आवश्यक होगा. भारती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेजों में किसी प्रकार की त्रुटि या कमी अभ्यर्थी की भागीदारी को प्रभावित कर सकती है. इसलिए सभी उम्मीदवार समय रहते जांच और तैयारी पूरी कर लें।