-
☰
बिहार: निजी क्लीनिक की कथित लापरवाही से महिला की मृत्यु, परिजनों ने सड़क जाम किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
बिहार: नवादा जिला के #वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनामा गांव की रहने वाली शांति देवी (पति- फकीरा चौधरी) की इलाज के दौरान मौ#त हो गई। परिजनों का कहना है कि रात में बुखार होने प
विस्तार
बिहार: नवादा जिला के #वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनामा गांव की रहने वाली शांति देवी (पति- फकीरा चौधरी) की इलाज के दौरान मौ#त हो गई। परिजनों का कहना है कि रात में बुखार होने पर शांति देवी को नगर थाना क्षेत्र के डाक बाबा के पास स्थित “हेल्थी लाइफ स्टाइल” क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्रैक्टिशनर और कंपाउंडर ने सुई लगाया। प्रैक्टिशनर की लापरवाही बताई जा रही है सुई लगने के बाद महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और शरीर ठंडा पड़ गया।
फौरन उसे सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौ#त हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क #जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।