-
☰
गुजरात: नाना कापाया‑प्रगपर चौकड़ी एवं माशी सर्कल क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या तीव्र, जाम‑दुर्घटना का बना हॉटस्पॉट
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
गुजरात: कापाया प्रगपर चौकड़ी और माशी र्कल पर ट्रैफिक की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। इ
विस्तार
गुजरात: कापाया प्रगपर चौकड़ी और माशी र्कल पर ट्रैफिक की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। इ इस क्षेत्र में बंदरगाहों से आने वाले ट्रेलर, वाणिज्यिक वाहन और डंपर लगातार गुजरते हैं, जिससे सड़क पर भारी भीड़ रहती है। इन बड़े वाहनों के कारण छोटे वाहन चालकों को रास्ता निकालना मुश्किल हो जाता है। स्थिति और भी खराब तब हो जाती है, जब ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होता। लोग अपनी सुविधा के अनुसार गलत दिशा में वाहन चलाने लगते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। ट्रेलर और डंपर के अव्यवस्थित आवागमन के कारण यह क्षेत्र दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है और यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।