Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: कृष्णपुरा मार्केट एसोसिएशन का गठन, सतीश सहगल बने प्रधान

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Manoj Kumar , Date: 10/09/2025 11:19:26 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Manoj Kumar ,
  • Date:
  • 10/09/2025 11:19:26 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: कृष्णपुरा मेन बाजार पानीपत के सभी दुकानदारों ने मिलकर एक समिति का गठन किया , कृष्णपुरा मार्किट एसोसिएशन नाम से । जिसमें सतीश सहगल को प्रधान बनाया गया और मनोज वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया।

विस्तार

हरियाणा: कृष्णपुरा मेन बाजार पानीपत के सभी दुकानदारों ने मिलकर एक समिति का गठन किया , कृष्णपुरा मार्किट एसोसिएशन नाम से । जिसमें सतीश सहगल को प्रधान बनाया गया और मनोज वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया। साथ ही 6 उपप्रधान श्री सुरेश मढ़ाड , जगदीश आहूजा , चंद्र खुराना , प्रदीप ढाका , राजेश शर्मा , सुरेंद्र गोयल जी को नियुक्त किया । सरपरस्त अनिल जी, सचिव में सुमित मित्तल अंशुमान टंडन ,सुमित सोई  ओर नरेश कश्यप को नियुक्त किया। मीडिया प्रभारी सोमेश बजाज सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र नागपाल कोषाध्यक सतीश ग्रोवर जी , सह कोषाध्यक्ष कौशिक बजाज जी को नियुक्त किया । इसके साथ साथ 21 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई।

  कृष्णपुरा मार्किट एसोसिएशन ने बताया कि उनका मूल उद्देश्य बाजार के सभी दुकानदारों के अधिकारों के लिए उनके साथ खड़े होना । उनकी समस्याओं का समाधान करना और बाजार के हित का ध्यान रखना । ओर सबसे जरूरी विषय बाजार की स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। इसी बीच कृष्णपुरा वार्ड 17 के पार्षद श्री सुरेंद्र गर्ग जी भी मौजूद रहे । पार्षद जी ने सभी नियुक्त सदस्यों को सम्मानित किया। ओर साथ ही साथ ये आश्वाशन दिया कि वह हर समय हर काम में समिति का साथ देंगे ।

Related News

उत्तर प्रदेश: दिल्ली रोड स्थित राही होटल में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ हुआ आयोजन

झारखण्ड: एसपी अनुदीप सिंह ने माईका अंचल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर लंबित मामलों के त्वरित निपटारे दिए निर्देश

मध्य प्रदेश: पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने बामौर कलां रेस्ट हाउस में जनसुनवाई कर 100 समस्याओं का मौके पर किया समाधान

उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: राकेश टिकैत अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित, मीरजापुर भा.कि.यू. ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश: 20 हजार इनाम का गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त अनिल कुमार गिरफ्तार


Featured News