-
☰
Lucknow: SDRF राज्य आपदा मोचन बल का सफल प्रशिक्षण का आयोजन
SDRF राज्य आपदा मोचन बल का सफल प्रशिक्षण का आयोजन - Photo by : ncr samachar
विस्तार
राज्य आपदा मोचन बल का लखनऊ में प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें जनपद महाराजगंज के कुल सभी मिलाके 450 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण ली। प्रशिक्षण कैंप 11 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 22अप्रैल 2023 को संपन्न हुआ। महाराजगंज की टीम 25वॉ बैच का ट्रेनिंग ले कर क्षेत्र एवं लोगों का सहयोग करेगा। प्रशिक्षण में प्राकृतिक आपदा के पूर्व प्लानिंग, मानवरहित आपदा, आग से बचाव कार्य, आपदा के पश्चात बचाव कार्य आदि, प्रोग्राम ट्रेनिंग में शामिल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह यादव ब्लॉक रिपोर्टर धानी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ने भी लखनऊ में जाकर ट्रेनिंग लिया एवं क्षेत्र की जनता के प्रति उत्तरदायित्व समझते हुए जानकारी को आजाद रिपोटर यू0पी0 के साथ साझा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के तहसील नौतनवॉ, फरेन्दा, सदर व निचलौल से कुल मिलाकर लगभग 450 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जो वक्त पर देश और समाज की सेवा करेंगे
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान