-
☰
मध्य प्रदेश: एटक टीम का भ्रमण, बंद पंचायत भवन और मजदूरों की समस्याएं उजागर
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: निर्माण मजदूर संगठन एटक मध्य प्रदेश भोपाल की टीम ने जिला सिंगरौली के ब्लांक इकाई देवसर के ग्राम पंचायत क्षेत्र चटनिहां में किया भ्रमण।
विस्तार
मध्य प्रदेश: निर्माण मजदूर संगठन एटक मध्य प्रदेश भोपाल की टीम ने जिला सिंगरौली के ब्लांक इकाई देवसर के ग्राम पंचायत क्षेत्र चटनिहां में किया भ्रमण। निर्माण मजदूर संगठन एटक की टीम ने स्थानीय ग्राम वासियों से की मुलाकात
और उनकी समस्यायों को किया उजागर निर्माण मजदूर संगठन एटक के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक जिला सचिव राज मिश्रा के दिशा निर्देश में जिला उपाध्यक्ष त्रिविक्रम प्रसाद द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने ग्राम पंचायत चटनिहां का भ्रमण किया। साथ ही चटनिहां अध्यक्ष मुरली सिंह भी मौजूद थे, जिसमें स्थानीय ग्राम वासियों और मजदूरों से मुलाकात करते हुए। उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें जनता के सामने उजागर किया। ग्राम पंचायत भवन चटनिहां मे लटका हुआ है। ताला जिम्मेदार लोग हैं लापता स्थानीय ग्रामवासी और मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर के दर-बदर भटक रहे हैं, जबकि शासन के निर्देशानुसार 10:30 से 4:30 तक पंचायत भवन खुली होनी चाहिए जबकि ऐसा नहीं हो रहा है ग्राम वासी अपनी समस्याओं को लेकर के काफी परेशान हैं। पंचायत भवन ही नहीं खुलेगी तो सचिव और रोजगार सहायक सचिव दोनों लापता रहेंगे। स्थानीय ग्राम वासियों का कहना है की कभी भी ग्राम पंचायत अपने निर्धारित समय पर नहीं खुलती है। हम लोग अपने कार्यों के लिए रोज परेशान रहते हैं। अगर हमें अपनी आईडी भी सुधारवानी हो या हमारे जो भी काम पंचायत स्तर तक हो सकते हैं। रोजगार संबंधी हो सकते हैं। वह भी नहीं हो पा रहे हैं। हम लोग बहुत परेशान हैं हमारी आवाज को ना कोई सुनने वाला है। ना समझने वाला है। सब अपने-अपने तरीके से लूटने में लगे हुए हैं।