Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ में धूमधाम से मनाई गई ईद मिलादुन्नबी, मुस्लिम समाज ने निकाला भव्य जुलूस

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Shyam Singh Rana , Date: 06/09/2025 01:12:44 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Shyam Singh Rana ,
  • Date:
  • 06/09/2025 01:12:44 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब का जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी, मुस्लिम समाज ने नगर में निकाला  भव्य जुलूस
इंदरगढ़ दतिया -- पै

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब का जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी, मुस्लिम समाज ने नगर में निकाला  भव्य जुलूस
इंदरगढ़ दतिया -- पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी का पर्व दतिया जिला सहित इंदरगढ़ सेवड़ा में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया, जो अंदर बस्ती सेवड़ा रोड,भांडेर तिराहा, मेन बाजार, कामद रोड,होते हुए दतिया रोड मस्जिद पर पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस के आगे मुस्लिम समाज के अध्यक्ष एवं मौलवी साहब घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। उनके पीछे नगर के विभिन्न मोहल्लों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए, जो डीजे की धुन पर नारेबाजी और तकरीर के जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। 

पूरे रास्ते में उत्साह और धार्मिक उमंग का माहौल देखने को मिला। जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच सजाए गए थे और जगह-जगह खाद्य सामग्री व पेयजल की व्यवस्थाएं की गईं। लोगों ने जुलूस में शामिल समाजजनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। अंत में सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल के साथ अन्य नेताओं का सम्मान किया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा और पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया। गौरतलब है कि ईद मिलादुन्नबी का यह पर्व न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक रहा ल्किब समाज में भाईचारे और एकता का संदेश भी देता दिखाई दिया।
 


Featured News