-
☰
मध्य प्रदेश: दतिया में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह, समर्पित शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन व युवा गहोई सेना दतिया के संयुक्त तत्वाधान मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमाई कृपा निवास कार्यालय पर चर्चित समाजसेवी व युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी के नेतृत्व मे शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग राजेश शुल्का तथा विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र मांझी,रमाशंकर योगी,ग्यादीन रजक उपस्थित रहे तथा जिसमे सभी अतिथियो शिक्षको व सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन व युवा गहोई सेना दतिया के संयुक्त तत्वाधान मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमाई कृपा निवास कार्यालय पर चर्चित समाजसेवी व युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी के नेतृत्व मे शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग राजेश शुल्का तथा विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र मांझी,रमाशंकर योगी,ग्यादीन रजक उपस्थित रहे तथा जिसमे सभी अतिथियो शिक्षको व सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शिक्षको ने शिक्षक दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे किए गए नवाचारो व अनुभवो को साझा किया तथा शिक्षक दिवस पर प्रभारी प्राचार्य पीएमश्री शासकीय हाईस्कूल तगा लक्ष्मन कुमार पैंकरा, शिक्षक शास.प्राथ. विद्यालय औरीना राकेश कुमार अहिरवार, उच्च श्रेणी शासकीय शिक्षक अवधेश कुमार योगी, शासकीय शिक्षक बादाम कुशवाहा, बीएसी बीआरसी कार्यालय दतिया साधना श्रीवास्तव, शासकीय शिक्षक कुंठौदा राजेश कुमार गुप्ता और लेखक एवं शिक्षिका शास. माध्य. विद्यालय डगरई श्रीमति मंजू खरे का माल्यार्पण श्रीराधे की पटाका व श्रीफल और शिक्षक सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि राजेश शुल्का ने कहा कि शिक्षक समाज की अमोल धरोहर है तथा संबोधित करते हुए DPC राजेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि है आज भौतिकवाद और असंस्कृति के दौर में शिक्षकों के सामने बच्चों को चरित्रवान एवं देशभक्त नागरिक बनाने की चुनौती है। ऐसे समर्पित व नवाचार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करना समाज की जिम्मेदारी है एवं समाजसेवी अभय ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर शिक्षक कमलेश झाँ,ई.के.जोशी,रामकिशोर रजक,उत्सव गहोई,राज सेठ,निशांत नगरिया,रामू रावत, अमन,पियूष रावत आदि उपस्थित रहे।