Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका

- Photo by : SOCIAL MEDIA

विकाश अहीरवाल. मध्य प्रदेश   Published by: , Date: 03/11/2025 12:12:04 pm Share:
  • विकाश अहीरवाल. मध्य प्रदेश
  • Published by: ,
  • Date:
  • 03/11/2025 12:12:04 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: दमोह जिला के तेंदूखेड़ा एम बी के  चिल्ड्रंस पैराडाइज विद्यालय में बच्चों द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया  जिसमे  किसी ने गाए गीत तो किसी ने अर्ज की शायरी भाषण में भी बच्चों ने बाजी मारी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एम बी के चि

विस्तार

मध्य प्रदेश: दमोह जिला के तेंदूखेड़ा एम बी के  चिल्ड्रंस पैराडाइज विद्यालय में बच्चों द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया  जिसमे  किसी ने गाए गीत तो किसी ने अर्ज की शायरी भाषण में भी बच्चों ने बाजी मारी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एम बी के चिल्ड्रंस पैराडाइज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों में गजब की प्रतिभा देखने को मिली l किसी बच्चे ने मध्यप्रदेश से संबंधित गीत गाकर तालियां बटोरी तो किसी ने शायरी अर्ज कर सबका मन मोह लिया तो वहीं भाषण में भी बच्चों ने दिल लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी l इसका कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के नाम कार्यक्रम में दीपिका साहू , साक्षी पाल, निहारिका चक्रवर्ती , भारती साहू , रुपांशी लोधी , 

आर्यन विश्वकर्मा, मयंक प्रजापति , भूपेंद्र अहिरवार , दीपेश अहिरवार , आयुष गौंड, अंकित सेन, किशनकांत मरावी , देवांश पाल,आरेंद्र लोधी , संतराम यादव , भूमिका केवट , प्राची महोबिया, दीपिका गौंड,अल्फाज अली , राजुल पाल आदि बच्चों ने भाग लिया  विद्यालय की शिक्षिका रिया विश्वकर्मा ने भी गीत गाकर सबका मन मोह लिया l कार्यक्रम के समापन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए  प्राचार्य एस के साहू ने कहा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में इतनी बढ़िया शायरी गीत और भाषण सुनने को मिलेंगे जिसके लिए मैं सभी का तहे दिल से आभारी हूं lकार्यक्रम देश और मध्यप्रदेश की जय जयकार के साथ समाप्त हुआ l

Related News

उत्तर प्रदेश: वेद नागर बोले गौ सेवा ही राष्ट्र सेवा स्वदेशी गौ आधारित अर्थव्यवस्था को बताया आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला

उत्तराखंड: गुरु नानक देव जी जयंती पर सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवाणी पाठ कार्यक्रम आयोजित

बिहार: पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के पवन यादव ने हिसुआ में चलाया जनसंपर्क अभियान, बहुजनों से मांगा समर्थन

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में संकट मोचन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य भंडारा, हजारों श्रद्धालु शामिल

उत्तराखंड: गंगोलीहाट की राशि उप्रेती को राष्ट्रपति से अर्थशास्त्र में स्वर्ण पदक

Mirzapur Train Accident: पटरी पर कूदते दिखे लोग, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई


Featured News