-
☰
मध्य प्रदेश: आवारा कुत्तों से जनता में डर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने नगर परिषद को निवेदन दिया
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: आज दिनांक 28.10.2025 को नांदुरा नगर परिषद में मुख्यअधिकारी साहब को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक निवेदन दिया गया है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: आज दिनांक 28.10.2025 को नांदुरा नगर परिषद में मुख्यअधिकारी साहब को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक निवेदन दिया गया है। नांदुरा शहर में आवारा कुत्तों ने नवाबपुरा मालिपुरा राखुण्डेपूरा ताज नगर और पुरे शहर मे कुत्तो की वजह से जनता मे खौफ का माहोल है। नवाबपुरा राखुण्डेपूरा मे कुत्तो ने 8.से 10 लोगो को काटा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नांदूरा शहर अध्यक्ष अनवर पहलवान साहब के आदेश पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदअधिकारियों ने निवेदन दिया, जिसमे मौजूद थे शहर उपाध्यक्ष रहीम खान शहर सरचीटणीस निसार पठान साहब पपु गाडेकर शहर सरचीटणीस इरशाद खान युवा उपाध्यक्ष ओसामा पहलवान और कार्यकर्ता मौजूद थे।