Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल व योग प्रतियोगिता का समापन, 750 छात्रों ने लिया भाग

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Ajay Bhardwaj , Date: 11/09/2025 11:12:19 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Ajay Bhardwaj ,
  • Date:
  • 11/09/2025 11:12:19 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बड़ौदा मेव कस्बे की महात्मा गाँधी विद्यालय बड़ौदामेव में 69 वी जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17/19 वर्षीय छात्र छात्रा फुटबॉल एवम योगासन प्रतियोगिता 2025-2

विस्तार

राजस्थान: बड़ौदा मेव कस्बे की महात्मा गाँधी विद्यालय बड़ौदामेव में 69 वी जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17/19 वर्षीय छात्र छात्रा फुटबॉल एवम योगासन प्रतियोगिता 2025-26 का समापन किया गया। महात्मा गाँधी विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बड़ौदामेव महात्मा गाँधी विद्यालय के खेल मैदान में 69 वी जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17/19 वर्षीय छात्र छात्रा फुटबॉल एवम योगासन प्रतियोगिता 2025-26 का  शुभारंभ 7 सितम्बर रविवार को किया गया।जिसका समापन आज बुधवार को किया गया।


प्रतियोगिता में अलवर जिले की स्कूलों के लगभग 750 छात्र छात्राओ ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता व संयोजक संस्था प्रधान राजेंद्र चौधरी द्वारा की गई।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार छोटे लाल मीणा,मुनेंद्र जैमन,पूर्व सरपंच लियाकत खान रहे।इस अवसर पर प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग फुटबॉल में प्रथम स्थान अलवर पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर आर्मी पब्लिक पर रहीं वही 17 वर्ष छात्रा फुटबॉल चिनार पब्लिक अलवर द्वितीय स्थान पर सेंट असलेम स्कूल अलवर तृतीय स्थान पर महात्मा गाँधी बड़ोदामेव 19 वर्ष छात्र वर्ग फुटबॉल अलवर पब्लिक द्वितीय स्थान पर आर्मी पब्लिक ने प्राप्त किया।
 


Featured News