-
☰
राजस्थान: 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल व योग प्रतियोगिता का समापन, 750 छात्रों ने लिया भाग
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: बड़ौदा मेव कस्बे की महात्मा गाँधी विद्यालय बड़ौदामेव में 69 वी जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17/19 वर्षीय छात्र छात्रा फुटबॉल एवम योगासन प्रतियोगिता 2025-2
विस्तार
राजस्थान: बड़ौदा मेव कस्बे की महात्मा गाँधी विद्यालय बड़ौदामेव में 69 वी जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17/19 वर्षीय छात्र छात्रा फुटबॉल एवम योगासन प्रतियोगिता 2025-26 का समापन किया गया। महात्मा गाँधी विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बड़ौदामेव महात्मा गाँधी विद्यालय के खेल मैदान में 69 वी जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17/19 वर्षीय छात्र छात्रा फुटबॉल एवम योगासन प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ 7 सितम्बर रविवार को किया गया।जिसका समापन आज बुधवार को किया गया।
प्रतियोगिता में अलवर जिले की स्कूलों के लगभग 750 छात्र छात्राओ ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता व संयोजक संस्था प्रधान राजेंद्र चौधरी द्वारा की गई।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार छोटे लाल मीणा,मुनेंद्र जैमन,पूर्व सरपंच लियाकत खान रहे।इस अवसर पर प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग फुटबॉल में प्रथम स्थान अलवर पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर आर्मी पब्लिक पर रहीं वही 17 वर्ष छात्रा फुटबॉल चिनार पब्लिक अलवर द्वितीय स्थान पर सेंट असलेम स्कूल अलवर तृतीय स्थान पर महात्मा गाँधी बड़ोदामेव 19 वर्ष छात्र वर्ग फुटबॉल अलवर पब्लिक द्वितीय स्थान पर आर्मी पब्लिक ने प्राप्त किया।
मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
मध्य प्रदेश: 8 से 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान, सड़क सुरक्षा और जागरूकता पर जोर
झारखंड: 13 वर्षीय बच्ची की मौत पर बाबूलाल मरांडी का बयान, फेसबुक पोस्ट में जताई गंभीर चिंता
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में थाना समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं का किया गया त्वरित निस्तारण
उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस का धूमधाम से किया आयोजन