Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: दीपावली स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह, 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Mehra Ram , Date: 29/10/2025 04:47:11 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mehra Ram ,
  • Date:
  • 29/10/2025 04:47:11 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर स्थित जय भवानी राजपूत सेवा संस्थान में मंगलवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह एव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन विधायक पोकरण पूज्य महंत प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ के परम सानिध्य में और आदूराम मेघवाल विधायक चौहटन मुख्य आतिथ्य में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की अध्यक्षता में शिक्षाविद् कमलसिंह महेचा चूली एवं शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी  विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सम्पन्न हुआ।

विस्तार

राजस्थान: चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर स्थित जय भवानी राजपूत सेवा संस्थान में मंगलवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह एव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन विधायक पोकरण पूज्य महंत प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ के परम सानिध्य में और आदूराम मेघवाल विधायक चौहटन मुख्य आतिथ्य में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की अध्यक्षता में शिक्षाविद् कमलसिंह महेचा चूली एवं शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी  विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सम्पन्न हुआ। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने बताया कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा भी नहीं सकता है, शिक्षा से चरित्र एवं समाज का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया दान आगे के जन्म में फलीभूत होता है। संस्थान के भौतिक विकास हेतु विधायक ने अपने मद से 25 लाख रुपए और मीठे पानी का नलकूप करवाने की भी घोषणा की। महंत प्रतापपुरी जी महाराज ने बताया की क्षत्रिय संस्कारवान शिक्षा प्राप्त करते हुए समाज का नाम रोशन करें, शिक्षा ही समाज की धुरी है। कमलसिंह महेचा ने बताया कि  सीमावर्ती क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाना वर्तमान समय की महती आवश्यकता है।  रविंद्र सिंह भाटी ने उपस्थित युवाओं को बताया की अनवरत रूप से आगे बढ़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। जोश और जुनून के साथ हर कदम पर तैयार रहना ही सफलता की पहचान है। इस अवसर पर सरकारी सेवा में नवचयनित कर्मचारियों, खेलकूद में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों, बोर्ड परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों सहित कार्यक्रम में अंशदान करने वाले भामाशाहों सहित कुल 101 प्रतिभाओं का मान सम्मान किया गया। सम्मेलन में समाज में व्याप्त कुरुतियो को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया। संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन प्रोफेसर महिपाल सिंह कारटीया ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई, जोगेंद्रसिंह चौहान, भीमसिंह सोढा, मांगूसिंह बिसाला, रेवंतसिंह राणासर, सेड़वा प्रधान रमेश कुमार, तहसीलदार महेंद्रसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी सेड़वा दीपसिंह भाटी व बाखासर विशनसिंह, तेजसिंह गंगासरा, रतनसिंह बाखासर, बालसिंह मारूड़ी, मुकनसिंह , तख्तसिंह, उदयभान सिंह, तेजदान चारण, भरत दान, माधोसिंह अरटी, हड़मतसिंह राणासर, भीखसिंह साता, जालमसिंह फागलिया, गोविंदसिंह सोमराड़, लालसिंह जालीला, मनोहर सिंह कारटीया, लखसिंह गौड़ा, पृथ्वीसिंह ढेभा, मनोहरसिंह सिहार,  राणसिंह सोनडी, उदयसिंह सालारिया सहित समाज के गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संस्थान अध्यक्ष बहादुर सिंह बामरला ने स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कालूसिंह गंगासरा एवं ईश्वरसिंह गंगासरा ने किया।

Related News

मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा

उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

राजस्थान: जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी नीरज कुमार ने किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, सुधार और जल संरक्षण के दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा


Featured News