- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     राजस्थान: प्रताप नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार नकबजन मदन बावरिया गिरफ्तार, दो सोने की चूड़ियां बरामद
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: पुलिस थाना प्रताप नगर की बड़ी कार्रवाई फरार चल रहे हैं नकबजन मदन बावरिया को किया गिरफ्तार आरोपी से दो सोने की चूड़ियां की गई बरामद* जयपुर 29 अक्टूबर 2025
विस्तार 
                
                    
                   राजस्थान: पुलिस थाना प्रताप नगर की बड़ी कार्रवाई फरार चल रहे हैं नकबजन मदन बावरिया को किया गिरफ्तार आरोपी से दो सोने की चूड़ियां की गई बरामद*   जयपुर 29 अक्टूबर 2025 बुधवार पुलिस उपायुक्त श्री संजीव  नेन बताया की पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व में हो रही नकजनियों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आसाराम चौधरी  मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री विनोद शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी प्रताप नगर श्री राजेंद्र शर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना अस्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमें श्री राजेंद्र कुमार शर्मा थानाधिकारी प्रताप नगर श्री गणेश एफसी श्री शंकर एफसी श्री दशरथ एफसी श्री रामकेश मीणा की अहम भूमिका रही