-
☰
राजस्थान: नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने लिया विकसित ग्राम का संकल्प
राजस्थान: नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने लिया विकसित ग्राम का संकल्प - Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: नेहरू युवा केंद्र करौली के युवा स्वयंसेवकों और एक्शन एड के जिला समन्वयक दिनेश बैरवा ने करौली जिले के सपोटरा ब्लॉक में विकसित ग्राम संकल्प पदयात्रा की शुरुआत की है। दिनांक 14 और 15 फरवरी 2024 को ब्लॉक के 9 ग्राम पंचायतों में पदयात्रा के माध्यम से पहुंचा जाएगा।
विस्तार
राजस्थान: नेहरू युवा केंद्र करौली के युवा स्वयंसेवकों और एक्शन एड के जिला समन्वयक दिनेश बैरवा ने करौली जिले के सपोटरा ब्लॉक में विकसित ग्राम संकल्प पदयात्रा की शुरुआत की है। दिनांक 14 और 15 फरवरी 2024 को ब्लॉक के 9 ग्राम पंचायतों में पदयात्रा के माध्यम से पहुंचा जाएगा। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने यात्रा के मुख्य उद्देश्य MY BHARAT पोर्टल पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन, विकसित भारत संकल्प यात्रा में छूट गये युवाओं को योजनाओं का लाभ दिलवाना, जिले के मतदाता अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा जिले के शहीदों के नाम पर युवा मंडलों का गठन आदि बताये गए।
विकसित ग्राम संकल्प यात्रा एक अभिनव पहर है पदयात्रा में नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक दीपेश गौड़, रामेश्वर जाटव, रेखराज मीना, रीतू गौतम, मोहन गुर्जर, कल्लू प्रजापत आदि युवा कार्यक्रम में शामिल रहेगे।
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा एवं परिवाहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में हुआ पूर्व छात्र दुष्यंत घृतलहरे व मनीष घृतलहरे का सम्मान
मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न
मध्य प्रदेश: मुरैना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी बसपा की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन