-
☰
राजस्थान: नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने लिया विकसित ग्राम का संकल्प
राजस्थान: नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने लिया विकसित ग्राम का संकल्प - Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: नेहरू युवा केंद्र करौली के युवा स्वयंसेवकों और एक्शन एड के जिला समन्वयक दिनेश बैरवा ने करौली जिले के सपोटरा ब्लॉक में विकसित ग्राम संकल्प पदयात्रा की शुरुआत की है। दिनांक 14 और 15 फरवरी 2024 को ब्लॉक के 9 ग्राम पंचायतों में पदयात्रा के माध्यम से पहुंचा जाएगा।
विस्तार
राजस्थान: नेहरू युवा केंद्र करौली के युवा स्वयंसेवकों और एक्शन एड के जिला समन्वयक दिनेश बैरवा ने करौली जिले के सपोटरा ब्लॉक में विकसित ग्राम संकल्प पदयात्रा की शुरुआत की है। दिनांक 14 और 15 फरवरी 2024 को ब्लॉक के 9 ग्राम पंचायतों में पदयात्रा के माध्यम से पहुंचा जाएगा। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने यात्रा के मुख्य उद्देश्य MY BHARAT पोर्टल पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन, विकसित भारत संकल्प यात्रा में छूट गये युवाओं को योजनाओं का लाभ दिलवाना, जिले के मतदाता अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा जिले के शहीदों के नाम पर युवा मंडलों का गठन आदि बताये गए।
विकसित ग्राम संकल्प यात्रा एक अभिनव पहर है पदयात्रा में नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक दीपेश गौड़, रामेश्वर जाटव, रेखराज मीना, रीतू गौतम, मोहन गुर्जर, कल्लू प्रजापत आदि युवा कार्यक्रम में शामिल रहेगे।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक