-
☰
Up Incident: पत्नी के सामने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, भोजला गांव में सनसनी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: झांसी जिले के भोजला गांव से एक चौकाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां दिन दहाड़े एक युवक को उसकी पत्नी के सामने गोली मार कर उसको मौत की नींद सुला दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: झांसी जिले के भोजला गांव से एक चौकाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां दिन दहाड़े एक युवक को उसकी पत्नी के सामने गोली मार कर उसको मौत की नींद सुला दिया। दरअसल भोजला गांव में सोमवार की सुबह अरविंद यादव अपनी पत्नी संगीता के साथ बीकेडी चौराहे के पास एक बैंक से दो लाख रुपये निकालने जा रहे थे, जिसके बाद उनको एसबीआई बैंक में लोन की किस्त जमा करने जाना था। लेकिन जब वो पैसे निकाल कर भोजला गांव के पास पहुंचे। तभी कुछ बदमाशों ने उनकी बाइक को रोका और फिर उनको बाइक से निचे उतारा और अरविंद पर उसकी पत्नी संगीता के सामने ही ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद संगीता अरविंद को पकड़ कर रोने लगी। इस घटना की खबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने संगीता से बातचीत की तो संगीता ने बताया 10 से 12 लोग हमारी बाइक के आगे आए। उहोंने अरविंद की बाइक रोकी और उनको बाइक से निचे गिरा दिया, जिसके बाद दो गोली सामने से मारी और दो गोली पीछे से मारी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। संगीता सड़क पर अपने पति की जान बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन गंभीर रूप से घायल अरविंद को परिजन जब तक मेडिकल कॉलेज ले गए, तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। गोली की आवाज इतनी तेज थी की आस पास के लोग जमा हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संगीता का अपने पति के शव से लिपटकर रोना लोगों का दिल दहला रहा है। पुलिस अभी मामले की जांच में लगी है। हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया है।