-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चौफटका पुल के पास भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने कई बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो गंभीर घायल
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के चौफटका पुल के पास तेज रफ्तार कार संख्या DL2C AT 4369 ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के चौफटका पुल के पास तेज रफ्तार कार संख्या DL2C AT 4369 ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में प्रयागराज निवासी लप्पू अग्रहरि शामिल हैं, जिनका इलाज काल्विन हॉस्पिटल में चल रहा है एक महिला भी घायल हुई है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, जिन्हें स्थानीय लोगों ने अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया। प्रयागराज अभी-अभी चौफटका #फ्लाईओवर #तेज #रफ्तार #कार का #कहर तकरीबन 10 से #अधिक #लोगों को आई गंभीर चोटे DL2CAT4369 कार का नंबर सड़क पर गिरा देखिए वीडियो 6 से अधिक बाइक में मारी टक्कर सारी टू व्हीलर गाड़ियां क्षतिग्रस्त।