Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, धामपुर बायो ऑर्गेनिक और DSM ग्रुप के गेट सील

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 29/10/2025 04:37:35 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 29/10/2025 04:37:35 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली और संभल जिलों में आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड और DSM ग्रुप की इकाइयों पर छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली और संभल जिलों में आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड और DSM ग्रुप की इकाइयों पर छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। तड़के 5 बजे शुरू हुई कार्रवाई में फैक्ट्रियों के गेट सील कर दिए गए, कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी गई। मीरगंज फैक्ट्री में बरेली-दिल्ली टीम की संयुक्त एक्शन बरेली के मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड की फैक्ट्री में सुबह करीब 5 बजे इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम पहुंची। बरेली और दिल्ली की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। फैक्ट्री में दाखिल होते ही सभी गेट बंद करा दिए गए। अंदर मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और किसी को भी अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। अधिकारियों ने कंपनी के दस्तावेज, फाइलें और कंप्यूटर रिकॉर्ड की बारीकी से पड़ताल शुरू की। सुरक्षा के मद्देनजर फैक्ट्री परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, जांच देर शाम तक चलने की संभावना है। संभल में DSM शुगर मिलों पर 100+ अधिकारियों का छापा। इसी तरह संभल जिले में DSM ग्रुप की चीनी मिलों और कार्यालयों पर भी आयकर विभाग ने धावा बोला। असमोली स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड और रजपुरा की DSM शुगर मिल में सुबह करीब 5 बजे 40 से अधिक गाड़ियों में सवार 100 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों के प्रवेश के तुरंत बाद गेट सील कर दिए गए। ड्यूटी पर पहुंच रहे। कर्मचारियों को सुबह 9 बजे तक मिल गेट के बाहर ही रोक दिया गया। दोनों जगहों पर अधिकारी वित्तीय रिकॉर्ड, कारोबारी दस्तावेजों और टैक्स से जुड़े लेनदेन की गहन जांच में जुटे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि यह कार्रवाई कंपनियों केवित्तीय लेनदेन और टैक्स भुगतान में संभावित अनियमितताओं की जांच के लिए की जा रही है। हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कार्रवाई जारी है और आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा। 

Related News

मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा

उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

राजस्थान: जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी नीरज कुमार ने किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, सुधार और जल संरक्षण के दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा


Featured News