-
☰
उत्तर प्रदेश: गोंडा में दहेज न मिलने पर नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, पति समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दहेज लोभियो ने नवविवाहिता को शादी के दूसरे साल में ही मौत के घाट उतार दिया। शव को सड़क पर फेंककर कर फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन और पुलिस
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दहेज लोभियो ने नवविवाहिता को शादी के दूसरे साल में ही मौत के घाट उतार दिया। शव को सड़क पर फेंककर कर फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन और पुलिस मे हडकंप मच गया। आला अधिकारियो और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। इंसानियत को शर्मसार और दिल को दहला देने वाली इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार सुषमा यादव आयु 23 वर्ष पुत्री राम टहल यादव निवासी तुलसीपुर माझा की शादी 13 फरवरी 2023 को उसी गाँव के निवासी मुकेश यादव पुत्र शिवाकांत यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ महीने तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष शादी मे कम दहेज, बाइक और भैंस न मिलने के कारण सुषमा को प्रताड़ित करते रहते थे। आए दिन झगड़े हो रहे थे। सुषमा ने कई बार अपने मायके वालों से इस बारे में शिकायत की। मायके पक्ष ने अप्रैल माह मे ससुराल पक्ष की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था। साथ ही परिजनों ने रिश्ते को बचाऐ रखने का हर सम्भव प्रयास किया। लेकिन 28 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे पति मुकेश यादव अपनी पत्नी सुषमा को नवाबगंज बाजार लेकर आये थे। लौटते वक्त नई बस्ती फार्म नंबर 1 के पास उसकी डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि इस हत्या में मुकेश यादव के साथ उनकी माँ, मौसा तिलक राम उर्फ तिलंगा और बहन रेनू भी शामिल थीं। हत्या के बाद आरोपी शव को सड़क किनारे फेंककर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो तत्काल सुषमा के मायके पक्ष को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुषमा के पिता राम टहल यादव और भाई वीर प्रताप यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजन की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका सुषमा के कातिल पति और उनके सहयोगियो को गिरफ्तार करने लिए टीमे लगाई गई है। हत्याभियुक्तो की तलाश जारी है।