-
☰
उत्तर प्रदेश: चंदौसी बॉर्डर पर पुलिस ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट वालों को कराया हेलमेट का उपयोग
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 7-9-2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक संभल महोदय और क्षेत्राधिकारी यातायात एवं यातायात प्रभारी संभल के निर्देशन में बदायूं रोड चंदौसी स्थित पुलिस चौकी वृंदा पथरा मोड चंदौसी बॉर्डर चेक पोस्ट थाना चंदौसी में मुख्य आरक्षी 104 सचिन कुमार द्वारा दो पहिया वाहनों को रोक कर वाहन स्वामी को हेलमेट पहनने के प्रति प्रेरित किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 7-9-2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक संभल महोदय और क्षेत्राधिकारी यातायात एवं यातायात प्रभारी संभल के निर्देशन में बदायूं रोड चंदौसी स्थित पुलिस चौकी वृंदा पथरा मोड चंदौसी बॉर्डर चेक पोस्ट थाना चंदौसी में मुख्य आरक्षी 104 सचिन कुमार द्वारा दो पहिया वाहनों को रोक कर वाहन स्वामी को हेलमेट पहनने के प्रति प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि हेलमेट पहनने से हमारी सुरक्षा होती है। अगर हम हेलमेट पहनते है तो हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा और बताया कि हमारा जीवन अनमोल है। अगर हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा घर सुरक्षित अगर हमारे साथ कोई दुर्घटना होती है तो हमारी जान बच सकती है और हमारा दो पहिया वाहन का चालान भी बचेगा जिससे हमारी आर्थिक हानि नहीं होगी और जिस पर हेलमेट नहीं था। उसे खरीदवाकर हेलमेट पहनाया गया और समझाया कि दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठे, और हमेशा सड़क पर बाई तरफ चले,और भी कई यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।