-
☰
उत्तर प्रदेश: बरेली में 10 सितंबर से सितम्बर माह का राशन वितरण शुरू
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सितम्बर माह का राशन बुधवार 10//9/2025 सितम्बर) से बंटना शुरू हो जायेगा। राशन कार्डधारक कई दिनों से राशन बंटने का इंतजार कर रहे थे। अगस्त माह बीतने के बाद लाभार्थियों
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सितम्बर माह का राशन बुधवार 10//9/2025 सितम्बर) से बंटना शुरू हो जायेगा। राशन कार्डधारक कई दिनों से राशन बंटने का इंतजार कर रहे थे। अगस्त माह बीतने के बाद लाभार्थियों को सितम्बर माह के राशन का इंतजार है। सामान्य तौर पर महीने की पांच तारीख को राशन वितरण शुरू हो जाता है लेकिन इस बार पांच तारीख को किन्हीं कारणोंवश राशन का वितरण नहीं हो सका। अब सस्ता गल्ला की दुकानों पर बुधवार से राशन वितरण किया जायेगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मई में भीषण बारिश के पूर्वानुमान और देश की सीमा पर तनाव जैसी परिस्थिति देखते हुए अगले तीन माह का राशन मई और जून में बंटा। 20 मई तक मई और 25 मई से दस जून तक जून का राशन बंटा। 20 जून से 30 जून तक जुलाई का राशन बंटा। वहीं, जुलाई में अगस्त का राशन कोटे पर बांटा जा चुका है। अब १० सितंबर से नए सिरे से मासिक वितरण शुरू होगा बताते चलें कि अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है। इस राशन में 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल का वितरण होगा। जबकि, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रतीयूनीटके हिसाब से दिया।
मध्य प्रदेश: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
मध्य प्रदेश: 8 से 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान, सड़क सुरक्षा और जागरूकता पर जोर
झारखंड: 13 वर्षीय बच्ची की मौत पर बाबूलाल मरांडी का बयान, फेसबुक पोस्ट में जताई गंभीर चिंता
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में थाना समाधान दिवस पर आमजन की समस्याओं का किया गया त्वरित निस्तारण
उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस का धूमधाम से किया आयोजन