-
☰
उत्तर प्रदेश: अवरुद्ध वेतन को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, बीएसए ने जल्द भुगतान का दिया आश्वासन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर के विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र.जनपद-गाजीपुर द्वारा जिलाध्यक्ष अनंत सिंह के नेतृत्व में जनपद-गाजीपुर के सैकड़ों शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर के विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र.जनपद-गाजीपुर द्वारा जिलाध्यक्ष अनंत सिंह के नेतृत्व में जनपद-गाजीपुर के सैकड़ों शिक्षकों के अवरूद्ध वेतन भुगतान हेतु पत्रक देते हुये यह मांग की गयी कि सभी शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन भुगतान यथाशीघ्र प्रदान करें।ज्ञातव्य हो कि कुछ दिनों पहले शासन के निर्देश पर विभिन्न विभागीय कार्यों यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाईल,फेमिली आई डी,छात्र नामांकन आदि कार्यों के लंबित रहने की दशा में जनपद के 150 से अधिक विद्यालयों पर कार्यरत सभी शिक्षकों का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा आदेश जारी कर अवरूद्ध कर दिया गया था।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा आज पत्रक देने हेतु पहुंचे विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. गाजीपुर के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया
कि किसी भी शिक्षक का वेतन रूकने नहीं दिया जायेगा।उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अतिशीघ्र सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु आदेश जारी कर दिया जायेगा,परन्तु सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा रहेगी कि समस्त लंबित विभागीय कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कर लें।लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों को चिह्नित कर कार्यवाही की जायेगी।आज प्रतिनिधिमंडल में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. जनपद-गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 दुर्गेश प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष विजयनारायण यादव, महामंत्री प्रमोद उपाध्याय,वरिष्ठ सदस्य कार्यसमिति सुरेश चौरसिया, रमाकांत जायसवाल,अनिल कुमार,रामबिलास कुशवाहा, हरिद्वार सिंह ,रमाकांत जायसवाल आदि शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे।