- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ‘मन की बात’ का 127वां संस्करण श्रवण किया
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: माननीय कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह जी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग।
विस्तार 
                
                    
                   उत्तर प्रदेश: माननीय कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह जी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग। आज ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 4 के, बूथ क्रमांक 104 में पूर्व पार्षद श्रीमती कस्तूरी कुशवाह जी के निवासी पर आयोजित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम मन की बात का 127वें संस्करण का श्रवण किया। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के ओजस्वी विचार सकारात्मक सोच, आत्मबल और राष्ट्रभक्ति की नई ऊर्जा का संचार करते हैं और जनसेवा व राष्ट्रनिर्माण के पथ पर  आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर पार्षद श्री पार्षद श्री चन्दन राय जी, कोटेश्वर मण्डल अध्यक्ष श्री प्रमोद परमार जी, श्री राजेन्द्र कुशवाह जी, श्री राजेश शर्मा जी, श्री विशाल यादव जी, श्री डी.सी. शाक्य जी, श्री सत्यम दुबे जी, श्री सुनील गोस्वामी जी, श्री जगदीश राय जी, श्री रिंकू तोमर जी, श्री कमल खटीक जी, सहित स्थानीय नागरिक तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अन्यगणमान्य साथी उपस्थित रहे।